Jun 25, 2024
Credit: iStock
Credit: iStock
Credit: iStock
Credit: iStock
Credit: iStock
गुरुग्राम में स्थित अप्पू घर वाटर पार्क एक शानदार जगह हैं। खासकर बच्चों के लिए ये बेस्ट है। ये सुबह 10 से रात आठ बजे तक खुला रहता है और बच्चों के लिए 300 और 10 साल से बड़ों के लिए 500 रुपये टिकट चार्ज है।
Credit: iStock
यह पार्क गुरुग्राम के सेक्टर 77 में स्थित है। यहां की एंट्री फीस 400 से 600 रुपये है। यहां आप फन राइड्स, पुल डांस समेत कई अन्य गेम्स के मजे उठा सकते हैं।
Credit: iStock
गुरुग्राम में बना यह वाटर पार्क एक शानदार डेस्टिनेशन है। यहां आप पाइरेट स्टेशन, टाइफून टनल, स्काई फॉल,पूल डांस और रेन डांस का मजा ले सकते हैं। यहां की फीस 600 से 800 रुपये के बीच है।
Credit: iStock
यह पार्क गुरुग्राम के सेक्टर 78 में मौजूद हैं और यह फैमिली के साथ समय बिताने का काफी शानदार जगह है। यहां बच्चों की फीस 300 और बड़ों की फीस 400 रुपये हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स