ये हैं गुरुग्राम के शानदार वाटर पार्क, जान लें नाम

Dev Chovdhary

Jun 25, 2024

आप इस गर्मी में वाटर पार्क जाने के बारे में जरूर सोचे होंगे।

Credit: iStock

आपने अपने आस पास कई सारे वाटर पार्क एक्सप्लोर किए होंगे।

Credit: iStock

ताजा खबर

अगर आप गुरुग्राम में रहते हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

Credit: iStock

हम आपको गुरुग्राम के कुछ ऐसे वाटर पार्क बता रहे हैं, जो बेस्ट हैं।

Credit: iStock

इन वाटर पार्क में आप कई सारी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।

Credit: iStock

अप्पू घर

गुरुग्राम में स्थित अप्पू घर वाटर पार्क एक शानदार जगह हैं। खासकर बच्चों के लिए ये बेस्ट है। ये सुबह 10 से रात आठ बजे तक खुला रहता है और बच्चों के लिए 300 और 10 साल से बड़ों के लिए 500 रुपये टिकट चार्ज है।

Credit: iStock

आपनो घर रिसॉर्ट

यह पार्क गुरुग्राम के सेक्टर 77 में स्थित है। यहां की एंट्री फीस 400 से 600 रुपये है। यहां आप फन राइड्स, पुल डांस समेत कई अन्य गेम्स के मजे उठा सकते हैं।

Credit: iStock

ओएस्टर वाटर पार्क

गुरुग्राम में बना यह वाटर पार्क एक शानदार डेस्टिनेशन है। यहां आप पाइरेट स्टेशन, टाइफून टनल, स्काई फॉल,पूल डांस और रेन डांस का मजा ले सकते हैं। यहां की फीस 600 से 800 रुपये के बीच है।

Credit: iStock

वेट एन वाइल्ड पार्क

यह पार्क गुरुग्राम के सेक्टर 78 में मौजूद हैं और यह फैमिली के साथ समय बिताने का काफी शानदार जगह है। यहां बच्चों की फीस 300 और बड़ों की फीस 400 रुपये हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भाईचारे का शहर कहलाती है ये नगरी, जानें क्या है वजह

ऐसी और स्टोरीज देखें