Nov 11, 2023
दिवाली में अब अधिक समय नहीं है। दिवाली के आते ही घर की सजावट का काम शुरू हो जाता है।
Credit: Social-Media
दिल्ली में कुछ बेहतरनी मार्केट है, जहां से आप कम दामों पर घर का सारा सामान खरीद सकते हैं। आइए आपको उन बेस्ट मार्केट के बारे में बताएं...
Credit: Social-Media
दिवाली की शॉपिंग के लिए सदर सबसे सस्ता मार्केट। यहां से थोक के भाव पर आप घर का सारा सामान ले जा सकते हैं।
Credit: Social-Media
दिवाली की शॉपिंग के लिए चांदनी चौक मार्केट एक ऑप्शन है। यहां आपको कपड़ों से लेकर घर सजाने तक का पूरा सामान सस्ते दामों में मिल जाएगा।
Credit: Social-Media
दिवाली की पूजा का सामान हो या सजावट का सामान आपको सब यहां आसानी से मिलेगा, लेकिन यहां सस्ते दामों में शॉपिंग करने के लिए आपको मोल भाव करना आना जरूरी है।
Credit: Social-Media
कपड़ों की खरीदारी के लिए सबसे फेमस है सरोजनी नगर मार्केट, लेकिन दिवाली के आते ही यहां खूबसूरत एक्सेसरीज और घर का सामन भी मिलने लगता हैं। अगर आप में है बार्गेनिंग स्किल, तो ये मार्केट आपके लिए जन्नत है।
Credit: Social-Media
दिवाली की बात आते ही सबसे पहले जो चीज दिमाग में आती है वो है सजावट। ऐसे में छोटे से बड़ा सजावट का सारा सामान आपको तिलक नगर की मार्केट में कम दामों पर मिल जाएगा।
Credit: Social-Media
राजौरी गार्डन मार्केट की तो क्या ही बात है। दिवाली पर इस मार्केट में धमाकेदार सेल जो होती है। जहां आप डिजाइनर कपड़ें कम दामों में अपने घर ले जा सकते हैं और अपनी दिवाली एक फैशनिस्टा के तौर पर मना सकते हैं।
Credit: Social-Media
दिल्ली की बड़ी मार्केटों में से एक है लक्ष्मी नगर मार्केट। यहां दिवाली की पूजा के लिए लक्ष्मी गणेश से लेकर रंगोली, दिये, लाइट्स, फूल माला और अन्य सजावट का समान मिल जाएगा।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More