Nov 11, 2023
दीपावली का त्योहार देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। भारत में एक जगह ऐसी भी है जहां पर बहुत सादगी से दिवाली मनाई जाती है।
Credit: istock
दीपावली के नाम पर पटाखों का नाम तो सबके जहन में आता है, लेकिन इस जगह के लोग पटाखों का कभी इस्तेमाल नहीं करते हैं।
Credit: istock
इस जगह के लोग दिवाली को होली के स्टाइल में सेलिब्रेट करते हैं। यहां पर दिवाली के दिन लोग एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं देते हैं और एक-दूसरे को गुलाल भी लगाते हैं।
Credit: istock
यह जगह राजस्थान के नागौर जिला में स्थित है। यहां के ईनाणा गांव में ईको-फ्रेंडली तरीके से दिवाली मनाते हैं।
Credit: istock
इस गांव के लोग 2013 से ही पटाखे फोड़ना बंद कर चुके है। इन लोगों पर कोई बैन नहीं है बल्कि ऐसा गांववालों ने खुद से निर्णय लेकर किया है।
Credit: istock
पटाखे इस्तेमाल न करने की वजह ये है कि दीपावली के समय किसान अपने खेतों में फसलों को काटकर एक जगह पर रखते है ऐसे में पटाखों से फसलों में आग लग सकती है। इस कारण लोग पटाखे नहीं चलाते हैं।
Credit: istock
ईनाणा गांव में इससे पहले भी पटाखे से फसलों को नुकसान पहुंच चुका है जिसके बाद यहां पर पटाखे इस्तेमाल करना बंद कर दिए गए।
Credit: istock
पटाखे बंद करने की एक वजह ये भी है कि इससे पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है और बच्चों के लिए भी पटाखे नुकसान देय हैं।
Credit: istock
ईनाणा गांव के लोग दिवाली वाले दिन एक जगह एकत्रित होकर एक दूसरे से गले मिलते हैं और एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स