Apr 1, 2024
यहां कुल्हड़ में मिलता है पनीर चावल, 90 रुपये में भर जाएगा पेट
Varsha Kushwahaखाने के शौकीन दूर-दूर तक स्वादिष्ट खाने की तलाश में घूमते हैं।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें यह लोग अक्सर कुछ यूनिक स्टाइल की खोज में रहते हैं।
ऐसे में अगर कुल्हड़ में पसंद का खाना खाने को मिले तो मौज ही मौज है।
वहीं एक ऐसा ढाबा है, जहां आपको कुल्हड़ में पनीर चावल खाने को मिलता है।
न केवल पनीर चावल, यहां आपको पंजाबी बेस्ड खाने के साथ लस्सी भी मिलेगी।
90 रुपये में कुल्हड़ वाले पनीर, राजमा, छोले चावल के साथ 50 रुपये में लस्सी भी ले सकते हैं।
इस जगह का नाम 'काके दे ढाबा' है। ये गोरखपुर के धर्मशाला में स्थित है।
यहां खाने के स्वाद के साथ उसकी शुद्धता और साफ-सफाई पर भी खास ध्यान दिया जाता है।
कम कीमत में लाजवाब खाना खाने के लिए ये ढाबा सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
Thanks For Reading!
Next: धान का कटोरा कहलाता है ये राज्य, जानें क्यों मिला ये नाम
Find out More