Nov 11, 2023

ये हैं दिल्ली में लाइट्स की सबसे बड़ी मार्केट, दिवाली पर कर सकते हैं यहां से शॉपिंग

टाइम्स नाउ नवभारत

दिवाली लाइट्स

दिवाली पर घर को मनमोहक लाइट्स के साथ करना चाहते हैं रौशन, तो दिल्ली की इन मार्केट को जरूर करें विजिट। खरीदें एक से बढ़कर एक शानदार दिवाली लाइट्स, जिससे आपका घर भी हो जाए जगमग।

Credit: iStock

​भागीरथ पैलेस​

दिल्ली की ये मार्केट एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में से एक है। यहां से आप दिवाली पर लगाने वाली अच्छी और यूनिक लाइट्स घर ले जा सकते हैं।

Credit: iStock

सदर बाजार​

दिल्ली की इस मार्केट में वैसे तो घर से संबंधित सारा सामान मिलता है लेकिन यदि आपको दिवाली की लाइट्स चाहिए तो वो भी आपको यहां आसानी से सही दाम पर मिल जाएगी।

Credit: iStock

​करोल बाग​

दिल्ली की बड़ी मार्केट में से एक है करोल बाग की मार्केट। यहां से आप दिवाली की लाइट्स की अच्छी वैरायटी देख सकते हैं, जो आपको सही रेट पर भी मिल जाएंगी।

Credit: iStock

रानी बाग​

पीतमपुरा में स्थित रानी बाग मार्केट में भी आपको दिवाली वाली लाइट्स की अच्छी कलेक्शन मिल जाएगी। यहां आपको दाम भी सही मिलेगा।

Credit: iStock

लाजपत नगर​

लाजपत नगर की मार्केट से आप सजावट का सामान तो ले ही सकते हैं लेकिन इस मार्केट में आपको दिवाली की अच्छी लाइट्स भी मिलेगी। ये अच्छी गुणवत्त के साथ कम दाम की भी होगी।

Credit: iStock

गोविंदपुरी मार्केट​

दिल्ली के कालकाजी में स्थित गोविंदपुरी मार्केट में आपको दिवाली वाली लाइट्स कम दामों में मिल सकती है। यहां आपको तरह-तरह की लाइट्स और सजावट का सामान मिल जाएगा।

Credit: iStock

कोटला मुबारकपुर मार्केट​

साउथ एक्सटेंशन 1 में स्थित इस मार्केट से आप कम कीमतों में अच्छी सजावट वाली दिवाली लाइट्स ले सकते हैं।

Credit: iStock

पहाड़गंज मार्केट​

दिल्ली पहाड़गंज इलाके में स्थित इस मार्केट में आपको खूबसूरत लाइट लैंप, दीये और मोमबत्तियों वाली लाइट्स भी मिल जाएंगी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दिवाली शॉपिंग के लिए दिल्ली के ये मार्केट है सबसे बेस्ट, सस्ता मिलता है सारा सामान