Feb 26, 2024

गाजियाबाद की इस मार्केट में मिलते हैं लाजवाब दही भल्ले, एक बार खाएंगे बार-बार आएंगे

Varsha Kushwaha

स्ट्रीट फूड आज के समय में सभी को पसंद है।

Credit: iStock

यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें

खाने के शौकीन गली, नुक्कड़ का असली स्वाद पाने के लिए दूर तक जाने को तैयार हो जाते हैं।

Credit: iStock

आज गाजियाबाद की ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां के दही भल्लों का कोई जवाब नहीं है।

Credit: iStock

दूर-दूर से लोग यहां केवल दही भल्ले ही खाने आते हैं।

Credit: iStock

बता दें कि केवल 1 घंटे में इस दुकान के 600 किलो दही भल्ले सफाचट हो जाते हैं।

Credit: iStock

ये सुनकर तो आपके मुंह भी पानी आ गया होगा। आइए आपको मार्केट के बारे में बताएं...

Credit: iStock

गाजियाबाद की जिस मार्केट की हम बात कर रहे हैं उसका नाम आरडीसी मार्केट है।

Credit: iStock

RDC दही भल्ले पिछले 30 साल से दही भल्ले बेच रही है, जिसके लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है।

Credit: iStock

बता दें कि ये एक खास किस्म का सीक्रेट मसाला प्रयोग करते हैं, जिसे ये खुद घर में बनाते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: यूपी का ये शहर कहलाता है चीनी का कटोरा, नाम भी अनोखा