Feb 26, 2024
गाजियाबाद की इस मार्केट में मिलते हैं लाजवाब दही भल्ले, एक बार खाएंगे बार-बार आएंगे
Varsha Kushwahaस्ट्रीट फूड आज के समय में सभी को पसंद है।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें खाने के शौकीन गली, नुक्कड़ का असली स्वाद पाने के लिए दूर तक जाने को तैयार हो जाते हैं।
आज गाजियाबाद की ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां के दही भल्लों का कोई जवाब नहीं है।
दूर-दूर से लोग यहां केवल दही भल्ले ही खाने आते हैं।
बता दें कि केवल 1 घंटे में इस दुकान के 600 किलो दही भल्ले सफाचट हो जाते हैं।
ये सुनकर तो आपके मुंह भी पानी आ गया होगा। आइए आपको मार्केट के बारे में बताएं...
गाजियाबाद की जिस मार्केट की हम बात कर रहे हैं उसका नाम आरडीसी मार्केट है।
RDC दही भल्ले पिछले 30 साल से दही भल्ले बेच रही है, जिसके लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है।
बता दें कि ये एक खास किस्म का सीक्रेट मसाला प्रयोग करते हैं, जिसे ये खुद घर में बनाते हैं।
Thanks For Reading!
Next: यूपी का ये शहर कहलाता है चीनी का कटोरा, नाम भी अनोखा
Find out More