Mar 2, 2024
फरीदाबाद में यहां मिलती है गजब की आलू-पूड़ी, एक बार खाएंगे बार-बार आएंगे
Varsha Kushwahaफरीदाबाद में हर नुक्कड़ और चौराहे पर आपको स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड खाने को मिलेंगे।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें लेकिन आज हम आपको एक खास दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस दुकान पर आपको स्वाद से भरपूर आलू-पूड़ी खाने को मिलेगी।
इसका स्वाद लाजवाब है और कीमत के तो क्या ही कहने है।
इस दुकान पर मात्र 35 रुपये में आलू-पूड़ी मिलती है।
2 रुपये प्लेट से शुरू हुए आलू-पूड़ी के सफर को फरीदाबाद में 30 साल से अधिक समय हो गया है।
इस दुकान की आलू-पूड़ी स्वाद में इतनी लाजवाब है कि इसे खाने दूर-दूर से लोग आते हैं।
एक दिन में करीब 300 से 400 ग्राहक केवल आलू-पूड़ी खाने यहां आते हैं।
ये आलू-पूड़ी आपको फरीदाबाद में बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल के पास मनोज पूड़ी वाले पर मिलेगी।
Thanks For Reading!
Next: देश का सबसे सुखी राज्य कौन, कहीं आप तो नहीं रहते वहां
Find out More