Apr 15, 2024
चांदनी चौक से कम नहीं है लखनऊ का ये बाजार, कम दाम में कर सकते हैं जमकर शॉपिंग
Varsha Kushwahaनवाबों की नगरी लखनऊ यहां की तहजीब और स्वादिष्ट खानपान के लिए जाना जाता है।
लखनऊ में शॉपिंग के लिए कई मशहूर मार्केट है। लेकिन आज एक खास मार्केट के बारे में बताएंगे।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें ये मार्केट चांदनी चौक की मार्केट के कम नहीं है।
यहां आप बच्चों से बड़ों तक के लिए कपड़े, गहने, जुते खिलौने आदि सब मिल जाएगा।
अगर आपको बार्गेनिंग आती है तो ये मार्केट आपके लिए और बेस्ट है।
हम बात कर रहे हैं लखनऊ के अमीनाबाद बाजार की। यहां कम दाम में अच्छा सामान मिल जाएगा।
अमीनाबाद बाजार की मोहन मार्केट शादी के सस्ते कपड़ों के लिए मशहूर है।
यहां से आप लाखों का समान हजारों में आराम से खरीद सकते हैं।
बता दें कि अमीनाबाद बाजार नवाब अमीनुद्दौला द्वारा 1840 में बसाया गया था।
Thanks For Reading!
Next: देश का सबसे सुखी राज्य कौन, क्या आप भी रहते हैं वहां
Find out More