Dec 19, 2023

​बम कचौरी का बॉलीवुड भी है दीवाना, इंदौरी स्वाद करता है ब्लास्ट​

Pushpendra kumar

​इंदौर को स्वच्छता से तो नई-नई पहचान मिली है।​

Credit: Istock

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​लेकिन अपने जायके को लेकर शहर पहले से मशहूर रहा है।​

Credit: Istock

यहां पढ़ें सबसे बड़ी खबर

इंदौर के व्यंजनों का स्वाद आपके मुंह पर पानी ला देगा।

Credit: Istock

​खतरनाक कचौरी​

जी हां, आपने कचौरी तो बहुत खाई होंगी, लेकिन आपको हम खतरनाक कचौरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम ही बम है।

Credit: Istock

​बम कचौरी​

इंदौर अपनी बम की कचौरी के लिए एक अलग पहचान रखता है।

Credit: Istock

​बद्रीभैया की बम की कचौरी अपने खास स्वाद की वजह से 1962 से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।​

Credit: Istock

​यह कचौरी आज भी सिगड़ी पर बनाई जाती है।​

Credit: Istock

फिल्मी जगत भी दीवाना

60 के दशक में बद्री अपनी पत्नी भंवरीबाई के साथ कचौरी बनाना शुरू किया था, जिसे बद्रीलाल साइकिल पर बेचा करते थे।इनकी कचौरी के फिल्म जगत के लोग भी दीवाने हैं।

Credit: Istock

ऐसे बनती है कचौरी

धीरे-धीरे कचौरी की पहचान ही बम कचौरी के नाम से हो गई, जो आज तक कायम है। मूंग दाल, बेसन, मालवी लाल मिर्च और घर में तैयार गरम मसाले से कचौरी तैयार की जाती है।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: इंदौर के इन बाजारों में सस्ते में करें सारी शॉपिंग, अच्छी क्वालिटी में मिलेगा सारा सामान