Mar 20, 2024
जोमैटो का आइडिया भारत में एक दम नया था, जिसके दम पर इसे काफी कामयाबी मिली। इसे शुरू करने वाले हैं दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा
Credit: BCCL
पंकज 2018 में जोमैटो से अलग हो गए थे, जबकि दीपिंदर आज भी कंपनी के सीईओ हैं। दीपिंदर पढ़ाई में कमजोर थे। वे 5वीं कक्षा में फेल हो गए थे
Credit: BCCL
अपने पिता की गुजारिश पर दीपिंदर को ग्रेस नंबर देकर पास किया गया था। 8वीं कक्षा में दीपिंदर ने नई टेक्नीक से थर्ड पॉजिशन हासिल की
Credit: BCCL
दीपिंदर ने NEET क्लियर किया और IIT से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की। फिर बेन एंड कंपनी में सीनियर एसोसिएट कंसल्टेंट के तौर पर पहली जॉब शुरू की
Credit: BCCL
जॉब के दौरान उन्हें खाने के लंबे ऑर्डर लाइनअप से बचने के लिए FoodieBay.com का आइडिया आया
Credit: BCCL
उन्होंने पंकज के साथ मिलकर बेन के कर्मचारियों के लिए एक इंट्रानेट-बेस्ड फूड-ऑर्डरिंग वेबसाइट डिजाइन की, जिसे शानदार रेस्पॉन्स मिला
Credit: BCCL
यही FoodieBay.com बाद में जोमैटो बनी। आज कंपनी भारत और यूएई समेत कई देशों में कारोबार करती है
Credit: BCCL
जोमैटो की मार्केट कैपिटल 1.40 लाख करोड़ रु है, जबकि दीपिंदर की नेटवर्थ 2570 करोड़ रु है
Credit: BCCL
Thanks For Reading!
Find out More