Mar 20, 2024

ये राज्य न करे गन्ने का उत्पादन, तो हमें नसीब नहीं होगी चीनी

Ramanuj Singh

​गन्ना उत्पादन में नंबर 1 उत्तर प्रदेश​

उत्तर प्रदेश में एक साल में 179,539.10 हजार टन गन्ना का उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 48.46 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​गन्ना उत्पादन में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र​

महाराष्ट्र में एक साल में 69,311.87 हजार टन गन्ना का उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 18.71 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​गन्ना उत्पादन में तीसरे नंबर पर कर्नाटक​

कर्नाटक में एक साल में 38,181.00 हजार टन गन्ना का उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 10.31 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​गन्ना उत्पादन में चौथे नंबर पर तमिलनाडु​

तमिलनाडु में एक साल में 14,119.09 हजार टन गन्ना का उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 3.81 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​गन्ना उत्पादन में पांचवें नंबर पर बिहार​

बिहार में एक साल में 13,578.83 हजार टन गन्ना का उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 3.67 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​गन्ना उत्पादन में छठे नंबर पर गुजरात​

गुजरात में एक साल में 11,569.98 हजार टन गन्ना का उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 3.12 प्रतिशत है

Credit: Canva

​गन्ना उत्पादन में सातवें नंबर पर हरियाणा​

हरियाणा में एक साल में 7,730.39 हजार टन गन्ना का उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 2.09 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​गन्ना उत्पादन में 8वें नंबर पर मध्य प्रदेश​

मध्य प्रदेश में एक साल में 7,433.75 हजार टन गन्ना का उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 2.01 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​गन्ना उत्पादन में 9वें नंबर पर पंजाब​

पंजाब में एक साल में 7,302.02 हजार टन गन्ना का उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 1.97 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​गन्ना उत्पादन में 10वें नंबर पर उत्तराखंड​

उत्तराखंड में एक साल में 6,937.72 हजार टन गन्ना का उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 1.87 प्रतिशत है। (डेटा सोर्स- National Horticulture Board, 2019-20)

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: फिर पलट रहे अनिल अंबानी के दिन, कहां से चुका दिया इतना कर्ज