रिटायरमेंट के बाद भी दौलत में खेल रहे युवराज, बंगला-गाड़ी देख कहेंगे अमीरी हो तो ऐसी

Kashid Hussain

Aug 26, 2023

​दूसरी बार पापा बने ​

युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच दूसरी बार पैरेंट्स बने हैं। हेजल ने दूसरी बार बेटी को जन्म दिया है

Credit: BCCL

​ कमाई भी बरकरार ​

युवराज भले ही रिटायर हो गए, मगर आज भी वे चर्चा में रहते हैं। उनकी करोड़ों में होने वाली कमाई भी बरकरार है

Credit: BCCL

​सिक्सर किंग​

सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवी ने अलग-अलग जगह करीब 120 करोड़ रु की निवेश किया हुआ है

Credit: BCCL

Madurai Train Accident

​करोड़ों की कमाई​

ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों कमाने के अलावा वे YWC फैशन ब्रांड, फिटनेस सेंटर्स और स्पोर्ट्स सेंटर्स से भी इनकम हासिल करते हैं

Credit: BCCL

युवी का कार कलेक्शन

सीए नॉलेज के अनुसार युवराज सिंह की नेटवर्थ करीब 330 करोड़ रु है। उनके पास Audi Q5 समेत कई कारें भी हैं

Credit: iStock

​खूबसूरत अपार्टमेंट​

युवराज सिंह के पास मुंबई के वर्ली में एक खूबसूरत अपार्टमेंट है। रिपोर्ट्स के अनुसार उसकी वैल्यू 64 करोड़ रु है

Credit: Twitter

​29वां फ्लोर युवराज का ​

मुंबई की ओमकार 1973 रेसिडेंशियल रियल्टी प्रोजेक्ट में पूरा 29वां फ्लोर युवराज का है, जो 16,000 वर्ग फीट में फैला है

Credit: Twitter

​बालकनी से मुंबई का दिलकश नजारा ​

उनके घर में लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी बालकनी से मुंबई का दिलकश नजारा दिखता है

Credit: Twitter

​DLF सिटी में भी एक घर​

युवराज के पास गुरुग्राम में भी DLF सिटी में भी एक घर है। वहीं उनकी दिल्ली, पंचकुला और गोवा में भी प्रॉपर्टी है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गुटखा बेच विकास मालू बना अरबपति, करोड़ो की कार और जेट का दिखाते हैं टशन

ऐसी और स्टोरीज देखें