Nov 23, 2023
भारत में कई अरबपतियों के पास एक से एक शानदार यॉट है। रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश अंबानी की यॉट 800 करोड़ की है
Credit: BCCL
सलमान खान, लक्ष्मी मित्तल, गौतम सिंघानिया और अनिल अंबानी के पास भी यॉट है। यॉट खरीदने के बाद इसकी मैंटेनेंस कॉस्ट भी बहुत अधिक होती है
Credit: iStock
एवीयॉट्स के अनुसार यॉट की सालाना ऑपरेटिंग और मैंटेनेंस कॉस्ट उसकी पर्चेज प्राइस का 10-15% तक हो सकती है
Credit: iStock
यानी 800 करोड़ की यॉट है तो हर साल 80 से 120 करोड़ रु तक उसकी ऑपरेटिंग और मैंटेनेंस पर खर्च करने पड़ सकते हैं
Credit: iStock
जितनी बड़ी यॉट होगी, उतने अधिक क्रू की जरूरत होगी। फिर उनकी सैलरी, इंश्योरेंस और ट्रेनिंग पर भी खर्चा होगा
Credit: iStock
बाकी खर्चों में फ्यूल, लंगर सर्विस, कम्युनिकेशन, पेंटिंग, खाना-पीना और साफ-सफाई शामिल है
Credit: iStock
वहीं मैंटेनेंस कॉस्ट में इंजन और थ्रस्टर्स का रखरखाव और किसी टूट-फूट का खर्च शामिल है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स