Mar 14, 2024

ये है दुनिया का सबसे महंगा अंडरवॉटर होटल, किराया इतना की अमीर भी 100 बार सोचें

Ashish Kushwaha

​समुंदर के अंदर की दुनिया ​

समुंदर के अंदर की दुनिया कैसी होती होगी ये जानने की जिज्ञासा हर किसी के दिल में होती है।

Credit: instagram/karaandnate

​ सबसे महंगा अंडरवॉटर होटल​

ऐसे समंदर के अंदर दुनिया के सबसे महंगे अंडरवॉटर होटल के कमरे की खूब चर्चा हो रही है।

Credit: instagram/karaandnate

ITC Share Price Target 2024

एक रात का किराया

मैजिक ब्रिक्स के मुताबिक सबसे महंगे अंडरवॉटर होटल का एक रात का किराया करीब 17 लाख रुपये से 2.42 करोड़ रुपये तक होता है। जो कि लोकेशन के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।

Credit: instagram/karaandnate

किसने शेयर किया वीडियो

इंफ्लूएंसर कपल कारा और नैट ने इंस्टाग्राम पर होटल का वीडियो शेयर किया है।

Credit: instagram/karaandnate

वीडियो में क्या क्या दिखाया गया

वीडियो में लग्जरी किंग-साइज बेड, पर्सनल सिटिंग एरिया, एक सेंसर-रेगुलेटेड टॉयलेट, एक वॉटर-ग्लास सिलिंग और समुद्र के शानदार सीन देखने को मिलता है।

Credit: instagram/karaandnate

कहां है ये होटल

यह मालदीव में कॉनराड मालदीव रंगाली आईलैंड रिसॉर्ट में 'द मुराका' नाम का ये लक्जरी दो-लेयर रेसिडेंट होटल है।

Credit: instagram/karaandnate

​समुद्र तल से 16 फीट नीचे डूबा ​

वेबसाइट द डाइजेस्ट ऑनलाइन के अनुसार, यह समुद्र तल से 16 फीट नीचे डूबा हुआ है, जिसमें 180 डिग्री के गुंबद से छिपा हुआ एक मास्टर बेडरूम है।

Credit: instagram/karaandnate

क्या-क्या सुविधाएं

होटल 24-घंटे बटलर और शेफ, स्पा ट्रीटमेंट, ऑन-कॉल फिटनेस ट्रेनर और पर्सनल जेट स्की सहित कई सुविधाएं भी प्रदान करता है।

Credit: instagram/karaandnate

Thanks For Reading!

Next: गुटखे से निजात के लिए रेलवे की मदद करेगी ये महिला, निकाला 5 रु वाला आइडिया