Mar 30, 2024
दुनिया के सबसे अमीर आदमी और फ्रांसीसी बिजनसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट अब भारत में अपना बिजनेस फैलाने की तैयारी में हैं।
Credit: BCCL/X
अरनॉल्ट दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के सीईओ हैं।
Credit: BCCL/X
बर्नार्ड अरनॉल्ट की कंपनी ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीईओ रहे संजीव मेहता के साथ हाथ मिलाया है।
Credit: BCCL/X
अरनॉल्ट ने संजीव मेहता को अपनी ग्लोबल इनवेस्टमेंट कंपनी L Catterton में भारत का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया गया है।
Credit: BCCL/X
बर्नार्ड अरनॉल्ट की कंपनी पूरी तरह भारत के लिए फोकस्ड एक इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म बनाना चाहती है।
Credit: BCCL/X
अरनॉल्ट की कंपनी पूरी दुनिया में 34 अरब डॉलर का फंड मैनेज करती है, 250 कंज्यूमर ब्रांड्स कंपनियों में उसका निवेश है।
Credit: BCCL/X
फोब्स (Forbes) के मुताबिक बर्नार्ड अरनॉल्ट 226 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
Credit: BCCL/X
बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की तुलना में दोगुनी है।
Credit: BCCL/X
फोब्स (Forbes) के मुताबिक मुकेश अंबानी के पास 116 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं।
Credit: BCCL/X
अंबानी भी फाइनेंशियल सेक्टर में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज नाम की कंपनी बनाई है।
Credit: BCCL/X
Thanks For Reading!
Find out More