Mar 30, 2024

पहले फ्री में बांटी 10 रुपये की फ्रूटी, फिर पकड़ी 8 करोड़ की चोरी

Ashish Kushwaha

रोचक किस्सा

अपराध की दुनिया में आपने कई किस्से सुने होंगे।

Credit: Twitter

​ 10 रुपये की फ्रूटी​

आज हम आपको 2023 में हुए एक ऐसे किस्से के बारे में बता रहे जिसमें 10 रुपये की फ्रूटी का अहम योगदान रहा।

Credit: Twitter

Upcoming IPO

​8.5 करोड़ रुपये की लूट की गुत्थी सुलझी​

दरअसल पुलिस ने मात्र 10 रुपये की फ्रूटी फ्री में बांटकर 8.5 करोड़ रुपये की लूट की गुत्थी को सुलझाई थी।

Credit: Twitter

​8.5 करोड़ रुपये की डकैती​

'डाकू हसीना' नाम की महिला अपराधी ने 10 जून 203 को लुधियाना में 8.5 करोड़ रुपये की डकैती कर फरार हो गयी थी।

Credit: Twitter

​चमोली के हेमकुंड साहिब में छिपे थे​

पुलिस को इनपुट मिला कि "डाकू हसीना", जिसका असली नाम मनदीप कौर है और उसका पति जसविंदर सिंह उत्तराखंड के चमोली के हेमकुंड साहिब में छिपे हुए हैं।

Credit: Twitter

​ तीर्थयात्रियों को फ्रूटी बांटे​

यहां उन्होंने कई श्रद्धालुओं के बीच डाकू हसीना और उसके पति को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। इसके लिए उन्होंने तीर्थयात्रियों को फ्रूटी बांटे।

Credit: Twitter

​मुफ्त की फ्रूटी के लिए आगे आए ​

इस दौरान "डाकू हसीना" और उसके पति ने भी मुफ्त की फ्रूटी के लिए आगे आए और जैसे ही पीने के लिए चेहरे से कपड़ा हटाया, पुलिस ने पहचान कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Credit: Twitter

​21 लाख रुपये कैश भी मिले थे​

पुलिस ने दंपत्ति के पास से 21 लाख रुपये भी बरामद किए।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ​मुर्गी के अंडे उत्पादन में इस देश का मुकाबला नहीं, कितने नंबर पर भारत​