Dec 18, 2023

चौथी पास ये भारतीय है दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कारोबारी, कभी करता था खेती

Ashish Kushwaha

​किरण जेम्स के फाउंडर​

हम आपको किरण जेम्स के फाउंडर के बारे में बता रहे हैं जिसकी तकदीर ने उसे खेतों से हीरे के बिजनेस तक पहुंचा दिया।

Credit: Kirangems

​ वल्लभभाई पटेल​

हम किरण जेम्स के फाउंडर और चेयरमैन वल्लभभाई पटेल के बारे में बता रहे हैं। आज उनकी कंपनी हीरे की कटाई और पॉलिशिंग करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी नैचुरल डायमंड मैन्युफैक्चरर कंपनी है।

Credit: Kirangems

ELECTRO FORCE IPO

​ 1985 में किरण जेम्स की शुरुआत ​

कंपनी के फाउंडर वल्लभभाई पटेल ने 1985 में किरण जेम्स की शुरुआत हीरा मैन्युफैक्चरिंग के रूप में की थी और 2021 में इसका रेवेन्यू 500 करोड़ रुपये से अधिक तक हो गया। सोर्स- Tofler

Credit: Kirangems

​7 सालों तक एक हीरे की वर्कशॉप में कटाई का काम किया​

वल्लभभाई ने साल 1971 में भावनगर में हीरे का व्यापार शुरू किया और करीब 7 सालों तक एक हीरे की वर्कशॉप में कटाई का काम किया।

Credit: Kirangems

​केवल चौथी कक्षा तक पढ़ाई की​

उन्होंने केवल चौथी कक्षा तक पढ़ाई की है साथ किसान पृष्ठभूमि से होने के कारण स्ट्रगल वाले दिनों में वह मानसून के मौसम में अपने गांव परिवार के साथ खेती करने के लिए भी जाया करते थे।

Credit: Kirangems

​खुद का बिजनेस शुरू​

1978 में जब उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू करने की कोशिश की तो वह काफी कर्ज के बोझ में दब गए थे तब उनके पिता जी ने उनकी मदद की थी।

Credit: Kirangems

परिवार की मदद से चलता है बिजनेस

पटेल की कंपनी को उनके चार भाई और छह बेटे संभाल रहे हैं। उनके यहां 50,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।

Credit: Kirangems

​ सबसे बड़े ऑफिस के चेयरमैन​

वल्लभभाई पटेल हाल ही में लॉन्च हुए दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस सूरत डायमंड बोर्स के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने 2015 में ये ऑफिस बनाने का प्लान तैयार किया था।

Credit: Kirangems

Thanks For Reading!

Next: केसरिया और नीली वंदे भारत ट्रेन में क्या है अंतर,जानें कौन ज्यादा आरामदेह