Dec 18, 2023
हम आपको किरण जेम्स के फाउंडर के बारे में बता रहे हैं जिसकी तकदीर ने उसे खेतों से हीरे के बिजनेस तक पहुंचा दिया।
Credit: Kirangems
हम किरण जेम्स के फाउंडर और चेयरमैन वल्लभभाई पटेल के बारे में बता रहे हैं। आज उनकी कंपनी हीरे की कटाई और पॉलिशिंग करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी नैचुरल डायमंड मैन्युफैक्चरर कंपनी है।
Credit: Kirangems
कंपनी के फाउंडर वल्लभभाई पटेल ने 1985 में किरण जेम्स की शुरुआत हीरा मैन्युफैक्चरिंग के रूप में की थी और 2021 में इसका रेवेन्यू 500 करोड़ रुपये से अधिक तक हो गया। सोर्स- Tofler
Credit: Kirangems
वल्लभभाई ने साल 1971 में भावनगर में हीरे का व्यापार शुरू किया और करीब 7 सालों तक एक हीरे की वर्कशॉप में कटाई का काम किया।
Credit: Kirangems
उन्होंने केवल चौथी कक्षा तक पढ़ाई की है साथ किसान पृष्ठभूमि से होने के कारण स्ट्रगल वाले दिनों में वह मानसून के मौसम में अपने गांव परिवार के साथ खेती करने के लिए भी जाया करते थे।
Credit: Kirangems
1978 में जब उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू करने की कोशिश की तो वह काफी कर्ज के बोझ में दब गए थे तब उनके पिता जी ने उनकी मदद की थी।
Credit: Kirangems
पटेल की कंपनी को उनके चार भाई और छह बेटे संभाल रहे हैं। उनके यहां 50,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।
Credit: Kirangems
वल्लभभाई पटेल हाल ही में लॉन्च हुए दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस सूरत डायमंड बोर्स के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने 2015 में ये ऑफिस बनाने का प्लान तैयार किया था।
Credit: Kirangems
Thanks For Reading!
Find out More