Dec 12, 2022
By: Medha Chawlaअगर आपको भी पैसों की जरूरत है तो आप घर बैठे ही आसानी से प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) का पैसा निकाल सकते हैं। पीएफ के पैसों की निकासी आसानी से हो जाएगी।
पीएफ अकाउंट में डिपॉजिट पैसों को निकालने का तरीका बेहद आसान है। कुछ ही दिनों के भीतर पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाते हैं।
सबसे पहले आधिकारिक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) पोर्टल पर जाएं और अपने यूएएन और पासवर्ड के जरिए इसमें लॉग इन करें।
इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए कैप्चा केड दर्ज करें। 'ऑनलाइन सर्विसेज' टैब पर ड्रॉप-डाउन मेनू से 'क्लेम (फॉर्म 19, 31, 10सी या 10डी)' विकल्प चुनें।
अब स्क्रीन पर अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें और 'वेरिफाई करें' पर क्लिक कर दें। इसके बाद 'Yes' पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
'प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम' पर क्लिक करें और क्लेम फॉर्म में 'मैं आवेदन करना चाहता/चाहती हूं' टैब के अंतर्गत उस क्लेम का चयन करें जिसकी आपको आवश्यकता है।
अपना फंड निकालने के लिए 'PF Advance (Form 31)' चुनें। फिर ऐसे एडवांस का उद्देश्य, आवश्यक राशि और कर्मचारी का पता प्रदान करें।
सर्टिफिकेट पर क्लिक करें और अपनी एप्लीकेशन जमा करें। आपसे स्कैन किए गए दस्तावेज भी मांगे जा सकते हैं। जब नियोक्ता निकासी अनुरोध को मंजूरी देगा, तब आपको अपने बैंक खाते में पैसे मिल जाएंगे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स