Jan 27, 2024
मुंबई में देश की सबसे चौड़ी सिलिंड्रिकल टनल बन रही है। ये मरीन ड्राइव से ब्रीच कैंडी तक की 2.07 किमी लंबी सुरंग होगी
Credit: Twitter/BCCL
इससे गुजरने में सिर्फ 3 मिनट 20 सेकंड लगेंगे। फिलहाल रोड पर मरीन ड्राइव से ब्रीच कैंडी का रास्ता 6 किमी का है जो 30 मिनट में तय होता है
Credit: Twitter/BCCL
ये टनल गिरगांव से शुरू होकर गिरगांव चौपाटी और मालाबार हिल के नीचे से गुजर रही है और प्रियदर्शनी पार्क पर खत्म होगी
Credit: Twitter/BCCL
ये टनल हाई-स्पीड मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट (MCRP) का हिस्सा है। ये पूरा रोड प्रोजेक्ट 29.2 किमी का होगा
Credit: Twitter/BCCL
इसे बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) बना रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 12000 करोड़ रु है
Credit: Twitter/BCCL
MCRP का मकसद पीक ऑवर्स में ट्रेवल टाइम को घटाना है, जिससे मुंबईवासियों को राहत मिलेगी
Credit: Twitter/BCCL
MCRP का काम 31 जनवरी तक पूरा हो सकता है। फरवरी के मध्य में इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन हो सकता है
Credit: Twitter/BCCL
MCRP की तरह मुंबई में नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट और ऐरोली-कटाई टनल जैसे प्रोजेक्ट तैयार हो रहे हैं
Credit: Twitter/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स