Jan 28, 2024
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट प्लेटफॉर्म क्रेड (CRED) की नेटवर्थ करीब 6480 करोड़ रुपये है।
Credit: instagram/kunalb11
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी बड़ी कंपनी के सीईओ कुणाल शाह हर महीने केवल 15,000 रुपये सैलरी लेते हैं।
Credit: instagram/kunalb11
बता दें कि 2021 की शुरुआत में कुणाल शाह की अनुमानित संपत्ति 15,000 करोड़ रुपये थी।
Credit: instagram/kunalb11
कुणाल शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन में यह खुलासा किया था।
Credit: instagram/kunalb11
इतनी कम सैलरी की वजह को लेकर शाह ने कहा कि उनका मानना कि जब तक उनकी कंपनी मुनाफे में नहीं आ जाती है, तब तक उन्हें कंपनी से मोटी सैलरी नहीं लेनी चाहिए।
Credit: instagram/kunalb11
एक यूजर ने शाह से सवाल किया कि क्रेड में बहुत कम सैलरी मिलने पर वे गुजारा कैसे करते हैं?
Credit: instagram/kunalb11
इसके जवाब में कुणाल ने कहा, “15,000 रुपये वेतन में मैं इसलिए सर्वाइव कर पा रहां हूं, क्योंकि मैंने कुछ समय पहले अपनी कंपनी फ्रीचार्ज (FreeCharge) को बेच दिया था।”
Credit: instagram/kunalb11
द हिंदू बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022 में CRED का शुद्ध घाटा 1,279 करोड़ रुपये था।
Credit: instagram/kunalb11
Thanks For Reading!
Find out More