Jan 28, 2024

अरबों की कंपनी का मालिक फिर भी लेता है 15 हजार सैलरी, जानें वजह

Ashish Kushwaha

​कार्ड बिल पेमेंट प्लेटफॉर्म क्रेड ​

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट प्लेटफॉर्म क्रेड (CRED) की नेटवर्थ करीब 6480 करोड़ रुपये है।

Credit: instagram/kunalb11

​कंपनी के सीईओ कुणाल शाह​

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी बड़ी कंपनी के सीईओ कुणाल शाह हर महीने केवल 15,000 रुपये सैलरी लेते हैं।

Credit: instagram/kunalb11

SJVN Share Price Target 2024

कितनी है दौलत

बता दें कि 2021 की शुरुआत में कुणाल शाह की अनुमानित संपत्ति 15,000 करोड़ रुपये थी।

Credit: instagram/kunalb11

​सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बताया​

कुणाल शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन में यह खुलासा किया था।

Credit: instagram/kunalb11

क्यों ले रहे कम सैलरी

इतनी कम सैलरी की वजह को लेकर शाह ने कहा कि उनका मानना कि जब तक उनकी कंपनी मुनाफे में नहीं आ जाती है, तब तक उन्हें कंपनी से मोटी सैलरी नहीं लेनी चाहिए।

Credit: instagram/kunalb11

कैसे करते हैं गुजारा

एक यूजर ने शाह से सवाल किया कि क्रेड में बहुत कम सैलरी मिलने पर वे गुजारा कैसे करते हैं?

Credit: instagram/kunalb11

​​अपनी कंपनी फ्रीचार्ज को बेचा ​

इसके जवाब में कुणाल ने कहा, “15,000 रुपये वेतन में मैं इसलिए सर्वाइव कर पा रहां हूं, क्योंकि मैंने कुछ समय पहले अपनी कंपनी फ्रीचार्ज (FreeCharge) को बेच दिया था।”

Credit: instagram/kunalb11

​घाटे में है क्रेड​

द हिंदू बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022 में CRED का शुद्ध घाटा 1,279 करोड़ रुपये था।

Credit: instagram/kunalb11

Thanks For Reading!

Next: ये हैं निर्मला की ‘बजट सेना’ इनकी नजर से कुछ नहीं बचता