बार-बार पैंट फटने से आया LEVI'S का आइडिया, इस देश के टेलर ने दुनिया में कर दिया हिट

Kashid Hussain

Apr 21, 2024

​ सबसे पॉपुलर जींस ब्रांड ​

LEVI'S दुनिया के सबसे पॉपुलर जींस ब्रांड में से एक है। स्टेटिस्टा के अनुसार 2023 में इसकी सेल्स करीब 51500 करोड़ रु रही

Credit: iStock/Social-Media

किसने की शुरुआत

LEVI Strauss नाम से कंपनी शुरुआत 1853 में Levi Strauss ने की थी, जो एक यहूदी थे

Credit: iStock/Social-Media

​कपड़े का बिजनेस​

वे जर्मनी पैदा हुए थे, मगर 18 साल की उम्र में वे अमेरिका पहुंच गए। अमेरिका में कपड़े का बिजनेस शुरू किया

Credit: iStock/Social-Media

टाटा संस का IPO

​टेलर खरीदता था कपड़ा​

जेकब डेविस नामक एक टेलर लगातार उनकी कंपनी से काफी कपड़ा खरीदता था

Credit: iStock/Social-Media

​पैंट की जेब फट जाती​

दरअसल जेकब का एक कस्टमर हमेशा उनसे कपड़ा खरीदता था क्योंकि उसकी पैंट की जेब फट जाती थी

Credit: iStock/Social-Media

​मजबूत पैंट बनाई​

तब जेकब को आइडिया आया कि जेब के अलावा पैंट की हर उस जगह को मजबूत बनाया जाए जहां स्ट्रेस ज्यादा पड़ता है

Credit: iStock/Social-Media

​पैसे नहीं थे​

इसके लिए उन्होंने छोटे कॉपर रिवेट्स (छोटे बटन) की मदद ली। डिजाइन मजबूत था, मगर जेकब के पास बिजनेस करने के पैसे नहीं थे

Credit: iStock/Social-Media

ऐसे हुई शुरुआत

न ही वे पेटेंट करवाने की स्थिति में थे। जेकब LEVI के पास गए और उनसे बिजनेस के बारे में बात की

Credit: iStock/Social-Media

​बड़े लेवल पर प्रोडक्शन​

बिजनेस ऑफर को LEVI ने स्वीकार कर लिया और दोनों ने मिलकर जींस का बड़े लेवल पर प्रोडक्शन शुरू किया

Credit: iStock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दोस्त हों तो ऐसे, एक ने दिया 1500 करोड़ का घर गिफ्ट तो दूसरे ने लिया 15500 करोड़ का रिस्क

ऐसी और स्टोरीज देखें