​दोस्त हों तो ऐसे, एक ने दिया 1500 करोड़ का घर गिफ्ट तो दूसरे ने लिया 15500 करोड़ का रिस्क​

Kashid Hussain

Apr 21, 2024

​अरबपतियों के तोहफे​

अरबपतियों के तोहफे भी बहुत महंगे होते हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ हैं वी. वैद्यनाथन

Credit: BCCL

​1000 रु उधार लिए​

वैद्यनाथन ने अपने एक दोस्त और एयर फोर्स के पूर्व विंग कमांडर संपत कुमार से 1000 रु उधार लिए थे

Credit: BCCL

केनरा बैंक करेगा स्टॉक स्प्लिट

​आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ​

बदले में उन्होंने अपने इस दोस्त को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के 2 करोड़ रु के शेयर गिफ्ट कर दिए

Credit: BCCL

​मनोज मोदी​

मनोज मोदी मुकेश अंबानी के करीबी दोस्त हैं। दोनों यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (मुंबई) में बैचमेट रहे हैं

Credit: BCCL

​1500 करोड़ रु का घर​

मुकेश ने मनोज को 1500 करोड़ रु का घर गिफ्ट दिया था, जो एक 22-मंजिला बिल्डिंग है। मनोज को मुकेश का राइट हैंड माना जाता है

Credit: BCCL

​राजीव जैन​

GQG Partners के को-फाउंडर राजीव जैन गौतम अडानी के दोस्त हैं। उन्होंने पिछले साल अडानी की मदद की थी

Credit: BCCL

​अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश​

पिछले साल जैन की GQG Partners ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में 15500 करोड़ रु से अधिक का निवेश किया था

Credit: BCCL

​ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से झटका​

उस समय अडानी ग्रुप को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से झटका लगा था और अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Apple का भारत वाला ऑफिस देखा क्या, महल जैसी है खूबसूरती

ऐसी और स्टोरीज देखें