Nov 5, 2023
ईडन गार्डन्स ने विश्व कप, 20-20 और एशिया कप सहित कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है।
Credit: istock
यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
Credit: istock
इसकी स्थापना वर्ष 1864 में हुई थी और इसकी नींव गवर्नर-जनरल ऑकलैंड ने की थी, जिन्होंने बगीचों और क्रिकेट मैदान का नाम अपनी बहनों एमिली और फैनी ईडन के नाम पर रखा था।
Credit: istock
भारत में कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम जिसे दुनिया के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक के रूप में जाना जाता है।
Credit: istock
इसे बनाने में करीब 6.5 करोड़ डॉलर (करीब 540 करोड़ रुपये) खर्च हुए थे। इसका पुराना नाम ऑकलैंड सर्कस गार्डेन था।
Credit: istock
इस स्टेडियम में एक साथ 68,000 लोगों के बैठने की क्षमता है।
Credit: istock
ईडन गार्डन्स स्टेडियम को पश्चिम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल द्वारा संचालित किया जाता है। इसका निर्माण 159 वर्ष पहले हुआ था।
Credit: istock
स्टेडियम में एक म्यूजियम है जहां फैन्स क्रिकेट से जुड़ी यादगार चीजें देख सकते हैं, जिनमें फोटोग्रप्स, इक्विपमेंट और अन्य आर्टिफैक्ट शामिल हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More