Nov 5, 2023

किसने और कितने पैसे में बनवाया ईडन गार्डन, तीन भाई -बहनों की देन 'क्रिकेट मक्का'

Ashish Kushwaha

​ईडन गार्डन्स में हुए कई अंतरराष्ट्रीय मैच ​

ईडन गार्डन्स ने विश्व कप, 20-20 और एशिया कप सहित कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है।

Credit: istock

AUS vs AFG LIVE SCORE

​दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम​

यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।

Credit: istock

यहां 25 रु./Kg प्याज

​एमिली और फैनी ईडन के नाम पर था स्टेडियम का नाम​

इसकी स्थापना वर्ष 1864 में हुई थी और इसकी नींव गवर्नर-जनरल ऑकलैंड ने की थी, जिन्होंने बगीचों और क्रिकेट मैदान का नाम अपनी बहनों एमिली और फैनी ईडन के नाम पर रखा था।

Credit: istock

​दुनिया के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक ​

भारत में कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम जिसे दुनिया के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक के रूप में जाना जाता है।

Credit: istock

​इसका पुराना नाम ऑकलैंड सर्कस गार्डेन था​

इसे बनाने में करीब 6.5 करोड़ डॉलर (करीब 540 करोड़ रुपये) खर्च हुए थे। इसका पुराना नाम ऑकलैंड सर्कस गार्डेन था।

Credit: istock

​68,000 लोगों के बैठने की क्षमता​

इस स्टेडियम में एक साथ 68,000 लोगों के बैठने की क्षमता है।

Credit: istock

किसके जिम्मे है ये स्टेडियम

ईडन गार्डन्स स्टेडियम को पश्चिम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल द्वारा संचालित किया जाता है। इसका निर्माण 159 वर्ष पहले हुआ था।

Credit: istock

​म्यूजियम​

स्टेडियम में एक म्यूजियम है जहां फैन्स क्रिकेट से जुड़ी यादगार चीजें देख सकते हैं, जिनमें फोटोग्रप्स, इक्विपमेंट और अन्य आर्टिफैक्ट शामिल हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: इस हाउसवाइफ ने अपने पति को दिन में ही दिखा दिए तारे, एक झटके में उड़ाए 17 करोड़