May 12, 2024

किसने बनाया सफोला, ओट्स से लेकर इन पर कर रहा है राज

Ashish Kushwaha

​सफोला ओट्स​

सफोला ओट्स की भारतीय ओट्स बाजार में 43% हिस्सेदारी है। यह उसके प्रतिद्वंद्वी क्वेकर की 34% बाजार हिस्सेदारी से दोगुने से भी अधिक है।

Credit: Canva

​सफोला ओट्स भारत में नंबर 1 ​

कांतार हाउसहोल्ड पैनल डेटा के अनुसार, सफोला ओट्स भारत में नंबर 1 ओट्स ब्रांड के रूप में उभरा है। फरवरी 2023 तक मैरिको के सफोला ब्रांड वैल्यू 2,000 करोड़ रुपये से अधिक थी।

Credit: Canva

Dividend Stock

सफोला ने ओट्स में क्या रणनीति अपनाई

सफोला की सफलता का श्रेय नमकीन और मसाला ओट्स के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर आम तौर पर खाई जाने वाली मीठी किस्मों की पेशकश करके भारतीय स्वादों को पूरा करने की इसकी रणनीति को दिया जाता है।

Credit: Canva

​ओट्स का बाजार बढ़ रहा ​

ओट्स का बाजार बढ़ रहा है, पिछले तीन वर्षों में शहरी क्षेत्रों में इसकी पहुंच 11% से बढ़कर 17% हो गई है।

Credit: Canva

सफोला की पैरेंट कंपनी मैरको ​

सफोला ओट्स ब्रांड की पेरेंट कंपनी मैरको है जो भारत की FMCG कंपनी है।

Credit: Canva

​मैरको का पोर्टफोलियो​

मैरको के पोर्टफोलियो में पैराशूट, सफोला, सफोला फिटिफ़ी गॉरमेट, सफोला इम्यूनीवेडा, सफोला मीलमेकर, हेयर एंड केयर और लिवॉन जैसे ब्रांड शामिल हैं।

Credit: Canva

​हर्ष मारीवाला ​

हर्ष मारीवाला ने 2 अप्रैल, 1990 को मैरको की स्थापना की और सौगत गुप्ता मार्च 2014 से प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं।

Credit: Canva

​​ओट्स रेंज में चार स्वादिष्ट फ्लेवर आए​

भारत की अग्रणी एफएमसीजी कंपनियों में से एक, मैरिको ने अपने प्रमुख ब्रांड सफोला के तहत, अपने फ्लेवर्ड ओट्स रेंज में चार स्वादिष्ट फ्लेवर पेश किए हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: बेहद खर्चीला है हेलीकॉप्टर का टशन, अरबपतियों का हिल जाता है वॉलेट