Sep 22, 2024

इंडियन ऑयल, BPCL और HPCL में कौन है सबसे बड़ी कंपनी; इनका मालिक कौन ​

Ashish Kushwaha

​इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम​

इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) में आपने पेट्रोल-डीजल जरूर भरवाया होगा।

Credit: Twitter

Bajaj Housing Finance Share

​इन कंपनियों का मालिकाना हक किसके पास​

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन कंपनियों का मालिकाना हक किसके पास है।

Credit: Twitter

​भारत सरकार के पास​

बता दें कि इन कंपनियों का मालिकाना हक भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पास है।

Credit: Twitter

​इंडियन ऑयल के सीईओ कौन हैं?​

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के CEO वी.सतीश कुमार है।

Credit: Twitter

​इंडियन ऑयल का मार्केट कैप ​

इंडियन ऑयल का मार्केट कैप 2.36 लाख करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

​बीपीसीएल में भारत सरकार की 52.98% हिस्सेदारी ​

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में भारत सरकार की 52.98% हिस्सेदारी है।

Credit: Twitter

​BPCL और HPCL में कौन बड़ा​

BPCL का मार्केट कैप 1,43,820 रुपये है, जबकि HPCL का मार्केट कैप 84073 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

​सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल​

मार्केट कैप के हिसाब से इंडियन ऑयल, BPCL और HPCL में सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ये हैं अमीरों की लाडली बेटियां, पापा का संभालती हैं अरबों का बिजनेस