Sep 22, 2024

ये हैं अमीरों की लाडली बेटियां, पापा का संभालती हैं अरबों का बिजनेस

Ashish Kushwaha

happy daughters day

आज डॉटर्स डे यानी बेटी दिवस है। ऐसे में हम आपको देश के सबसे अमीर कारोबारियों की बेटियों के बारे में बता रहे हैं।

Credit: Instagram

Bajaj Housing Finance

​अनन्या बिड़ला​

अनन्या कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं वह पिता के बिजनेस में सहयोग करती हैं। अब तक वह दो बिजनेस वेंचर स्थापित कर चुकी हैं।

Credit: Instagram

​रोशनी नादर मल्होत्रा​

एचसीएल ग्रुप के फाउंडर शिव नादर की बेटी रोशनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ की चेयरपर्सन हैं।

Credit: Instagram

​​रोशनी नादर​

​रोशनी नादर HCL कॉरपोरेशन की CEO, शिव नादर फाउंडेशन में ट्रस्टी और दि हैबिटैट्स ट्रस्ट की फाउंडर और ट्रस्टी भी हैं। शादी शिखर मल्होत्रा से हुई।​

Credit: Instagram

​ईशा अंबानी​

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के बोर्ड में शामिल हैं।

Credit: Instagram

​जयंती चौहान​

बिजनेसमैन और बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन रमेश जे चौहान की बेटी जयंती बिसलेरी ग्रुप की फिलहाल डायरेक्टर हैं।

Credit: Instagram

​अश्नी बियानी​

मुंबई में पली-बढ़ीं किशोर बियानी की बेटी अश्नी बियानी फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड से जुड़ी हुई हैं।

Credit: Instagram

​अश्नी के पिता वाइस चेयरमैन ​

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: नेपाल के 300000 रु भारत के कितने रुपये के बराबर, कौन कितना ताकतवर