Jul 19, 2024

कौन है Crowdstrike का मालिक, जानें कितनी बड़ी है ये कंपनी

Anurag Gupta

​​ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ ​​

दुनियाभर के कंप्यूटर और लैपटॉप इस वक्त ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) का शिकार हो रहे हैं।

Credit: crowdstrike

crowdstrike

​​सभी कंप्यूटर्स और लैपटॉप अचानक क्रैश ​​

जानी मानी साइबर सिक्योरिटी कंपनी क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया था जिसके बाद MS विंडोज पर चलने वाले सभी कंप्यूटर्स और लैपटॉप अचानक क्रैश कर रहे हैं।

Credit: crowdstrike

​क्या करती है क्राउडस्ट्राइक​​

क्राउडस्ट्राइक फाल्कन एंटीवायरस, एंडपॉइंट डिटेक्शन और रिस्पॉन्स (EDR),और 24/7 थ्रेट हंटिंग सर्विस प्रोवाइड करती है।

Credit: crowdstrike

​​जॉर्ज कर्ट्ज की नेटवर्थ​​

क्राउडस्ट्राइक के CEO और फाउंडर जॉर्ज कर्ट्ज हैं। जिनकी नेटवर्थ 3.4 बिलियन (करीब 28,220 रुपये) है। सोर्स-फोर्ब्स

Credit: crowdstrike

You may also like

हार्दिक से तलाक के बाद नताशा को कितनी मि...
झरने वाली बिल्डिंग पर आया रोहित का दिल, ...

​​कर्ट्ज​​

कर्ट्ज़ एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सुरक्षा विशेषज्ञ, लेखक, उद्यमी हैं।

Credit: crowdstrike

​​ सिक्योरिटी सेक्टर में 30 से ज्यादा सालों का एक्सपीरियंस ​​

उन्हें सिक्योरिटी सेक्टर में 30 से ज्यादा सालों का एक्सपीरियंस है।

Credit: crowdstrike

​क्राउडस्ट्राइक की वैल्यू​

इस कंपनी की वैल्यू $2.5 बिलियन (20,750 करोड़ रुपये) है।

Credit: crowdstrike

​क्राउडस्ट्राइक के ग्राहक​

इसके ग्राहकों में माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, रैकस्पेस, क्रेडिटसुइस, सेगा, शटरस्टॉक जैसे 23,019 सब्सक्राइबर हैं।

Credit: crowdstrike

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हार्दिक से तलाक के बाद नताशा को कितनी मिलेगी दौलत

ऐसी और स्टोरीज देखें