Apr 29, 2024
मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे रिलायंस के बोर्ड में शामिल हैं। मगर उनसे ज्यादा सैलरी किसी और को मिलती है
Credit: BCCL/TNN
रिपोर्ट्स के अनुसार निखिल मेसवानी को रिलायंस में सबसे अधिक सैलरी मिलती है
Credit: BCCL/TNN
निखिल मेसवानी के पिता रसिकलाल मेसवानी धीरूभाई अंबानी के चचेरे भाई थे
Credit: BCCL/TNN
निखिल मेसवानी की सैलरी 24 करोड़ रुपये से अधिक है, जो अंबानी परिवार के किसी भी सदस्य से ज्यादा है
Credit: BCCL/TNN
निखिल के पिता रसिकभाई रिलायंस में मुकेश अंबानी के पहले बॉस और गुरु थे। वे रिलायंस के फाउंडर डायरेक्टर्स में से भी एक थे
Credit: BCCL/TNN
निखिल ने रिलायंस में बतौर प्रोजेक्ट ऑफिसर अपना करियर में शुरू किया था
Credit: BCCL/TNN
वह कंपनी के पेट्रोकेमिकल्स डिवीजन पर ज्यादा फोकस करते हैं। निखिल 1986 में रिलायंस का हिस्सा बने थे
Credit: BCCL/TNN
1 जुलाई 1988 से निखिल को कंपनी के बोर्ड में एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर बनने के साथ फुल टाइम डायरेक्टर का पद मिला
Credit: BCCL/TNN
रिलायंस को पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी बनाने में उनकी भूमिका अहम मानी जाती है
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स