Apr 28, 2024
भारत में जितने बड़े जमींदार हुए हैं, उतने बड़े ही दानवीर भी हुए। मगर एक राजा ऐसे थे, जो जमींदार और दानवीर दोनों थे
Credit: TNN/Instagram
ये थे रामगढ़ राज के महाराजा कामाख्या नारायण सिंह बहादुर, जिन्होंने 1966 में 2 लाख एकड़ जमीन दान कर दी थी
Credit: TNN/Instagram
2 लाख एकड़ 810 वर्ग किमी के बराबर है। जबकि बेंगलुरु शहर का क्षेत्रफल 741 वर्ग किमी है
Credit: TNN/Instagram
महाराजा कामाख्या ने ये बिहार भूदान यज्ञ अधिनियम के तहत विनोबा भावे और अन्य को दी थी
Credit: TNN/Instagram
यह भारत का सबसे बड़ा जमीन दान माना जाता है। इस दान के जरिए बिना जमीन वाले लोगों की मदद की गई थी
Credit: TNN/Instagram
महाराजा कामाख्या को एक बड़ी संपत्ति विरासत में मिली थी, जिसमें कृषि भूमि, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और अन्य संपत्तियाँ शामिल थीं
Credit: TNN/Instagram
जब वह 25 साल के थे, तब उन्होंने शिक्षा, सांस्कृतिक और नेशनल गतिविधियों के लिए दस लाख रुपये भी दान किए थे
Credit: TNN/Instagram
महाराजा कामाख्या एक राजनेता भी थे। वे भारत के पहले ऐसे राजनेता थे जिन्होंने चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया
Credit: TNN/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स