Jun 29, 2024
भारत में कई अरबपतियों के पास अपने प्राइवेट जेट हैं। इनमें मुकेश अंबानी, रतन टाटा और गौतम अडानी शामिल हैं
Credit: TNN/Canva
मगर क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे पहले प्राइवेट जेट किसने खरीदा था? आइए जानते हैं
Credit: TNN/Canva
पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह ने 1910 में भारत में सबसे पहले प्राइवेट जेट खरीदा था
Credit: TNN/Canva
1891 में जन्मे भूपिंदर सिंह मात्र 9 साल की उम्र में महाराजा बने थे और केवल 19 साल की उम्र में उन्होंने प्राइवेट जेट खरीदा था
Credit: TNN/Canva
1938 तक पटियाला के महाराजा रहे भूपिंदर सिंह ने ये प्राइवेट जेट यूके से खरीदा था और इसके लिए एक हवाई पट्टी भी बनवाई थी
Credit: TNN/Canva
भूपिंदर सिंह को महंगी ज्वैलरी का बहुत शौक था। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास आज के हिसाब से हजारों करोड़ रु की ज्वैलरी थी
Credit: TNN/Canva
द प्रिंट के अनुसार उनके शासनकाल में पटियाला में 1914 तक नहरों, रेलगाड़ियों और पोस्ट ऑफिस का एक मजबूत नेटवर्क बन गया था
Credit: TNN/Canva
उनके राज्य का रेवेन्यू तब 90 लाख रु तक पहुंच गया था। महाराजा 350 करोड़ रुपये से अधिक के महल में रहते थे और उनकी कुल संपत्ति अरबों में थी
Credit: TNN/Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स