May 4, 2024
भारत में कई बड़ी और महंगी लैंड डील हुई हैं। मगर सबसे महंगी जमीन किसने और कितने में खरीदी, आइए जानते हैं
Credit: iStock/Social-Media
रिपोर्ट्स के अनुसार दीवान टोडर मल ने 1705 में सिर्फ 36 वर्ग फीट जमीन 78000 सोने के सिक्कों में खरीदी, जो आज करीब 460 करोड़ रु बनेंगे
Credit: iStock/Social-Media
वहीं वाडिया ग्रुप की बॉम्बे डाइंग ने मुंबई में 22 एकड़ (958320 वर्ग फुट) जमीन 5200 करोड़ में बेची थी, जिसे भारत की सबसे बड़ी लैंड डील माना जाता है
Credit: iStock/Social-Media
मगर बॉम्बे डाइंग की डील की सबसे महंगी नहीं है, क्योंकि उसमें प्रति वर्ग फुट का रेट केवल 54261 रु बनता है
Credit: iStock/Social-Media
वहीं टोडर मल ने 12.77 करोड़ रु प्रति वर्ग फुट के रेट पर जमीन खरीदी थी। टोडर मल सरहिंद के अमीर सहजधारी कारोबारी थे
Credit: iStock/Social-Media
उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के दो पुत्रों जोरावर और फतेह सिंह और उनकी दादी माता गुजरी के शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए महंगी जमीन खरीदी थी
Credit: iStock/Social-Media
कहा जाता है कि उस समय के मुगल अधिकारी की शर्त यह थी कि टोडर मल दाह संस्कार के लिए उतनी ही जगह ले पाएंगे जितनी सोने के सिक्कों से ढक सकें
Credit: iStock/Social-Media
आज उनके नाम पर एक स्कूल है दीवान टोडर मल पब्लिक स्कूल। स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक टोडर मल ने सोने के सिक्कों में जमीन के लिए सौदा किया था
Credit: iStock/Social-Media
सरहिंद किले के आसपास के जमींदारों ने उन्हें अपने खेतों में दाह संस्कार करने की अनुमति नहीं दी। फिर चौधरी अट्टा अपना एक प्लॉट बेचने पर सहमत हुए
Credit: iStock/Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स