Sep 4, 2023
G-20 शिखर सम्मेलन 9 सितंबर से होनें वाला जिसमें कई देश के राष्ट्राध्यक्ष भारत आने वाले हैं।
Credit: BCCL
देश की राजधानी दिल्ली में उनके लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
Credit: BCCL
आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली के 30 से ज्यादा होटलों को सिर्फ इसलिए बुक किया गया है, ताकि उनमें दुनिया के तमाम बड़े लीडर ठहर सकें।
Credit: BCCL
हम यहां आपको उस होटल के सुइट के बारे में बताए जहां दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश अमेरिका के ज्यादातर राष्ट्रपति रुक चुके हैं। ऐसा लगता है जैसे ये उनका फेवरेट है।
Credit: BCCL
इंडिया टुडे के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पूरी अमेरिकन सिक्रेट सर्विस आईटीसी मौर्या में रुकेगी। यहां के 400 कमरों को बुक कर लिया गया है। वह इस होटल के 14वें फ्लोर पर ठहरेंगे
Credit: BCCL
बिजनेस टुडे के अनुसार, जो बाइडेन ईटीसी मौर्य होटल के जिस चाणक्या सुइट में रुकेंगे उसमें एक रात ठहरने का किराया लगभग 8 लाख रुपये है। ये स्वीट 4600 स्क्वायर फीट में है।
Credit: BCCL
चौदहवीं मंजिल पर स्थित, इस खास सुइट में एक बड़ा लीविंग रूप, एक मोर थीम वाला 12 सीटों की डाइनिंग रूम, मिनी स्पा और जिम के अलावा एक शानदार रेस्टरूम भी शामिल है।
Credit: BCCL
बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा, डोनाल्ड टंफ के बाद आईटीसी मौर्य के ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरने वाले जो बाइडेन पांचवें अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे।
Credit: BCCL
Thanks For Reading!
Find out More