Sep 4, 2023

अमेरिकी राष्ट्रपतियों का फेवरेट है दिल्ली का ये होटल, बाइडेन के कमरे का किराया 8 लाख

Ashish Kushwaha

​G-20 शिखर सम्मेलन में कई देश के राष्ट्राध्यक्ष आएंगे भारत​

G-20 शिखर सम्मेलन 9 सितंबर से होनें वाला जिसमें कई देश के राष्ट्राध्यक्ष भारत आने वाले हैं।

Credit: BCCL

चल रही तैयारियां

देश की राजधानी दिल्ली में उनके लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

Credit: BCCL

​30 से ज्यादा होटल हुए बुक​

आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली के 30 से ज्यादा होटलों को सिर्फ इसलिए बुक किया गया है, ताकि उनमें दुनिया के तमाम बड़े लीडर ठहर सकें।

Credit: BCCL

​अमेरिका के राष्ट्रपति जहां सबसे ज्यादा रुके​

हम यहां आपको उस होटल के सुइट के बारे में बताए जहां दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश अमेरिका के ज्यादातर राष्ट्रपति रुक चुके हैं। ऐसा लगता है जैसे ये उनका फेवरेट है।

Credit: BCCL

कहां रुकेंगे जो बाइडेन?​

इंडिया टुडे के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पूरी अमेरिकन सिक्रेट सर्विस आईटीसी मौर्या में रुकेगी। यहां के 400 कमरों को बुक कर लिया गया है। वह इस होटल के 14वें फ्लोर पर ठहरेंगे

Credit: BCCL

​8 लाख रुपये है एक रात का किराया​

बिजनेस टुडे के अनुसार, जो बाइडेन ईटीसी मौर्य होटल के जिस चाणक्या सुइट में रुकेंगे उसमें एक रात ठहरने का किराया लगभग 8 लाख रुपये है। ये स्वीट 4600 स्क्वायर फीट में है।

Credit: BCCL

​मोर की थीम वाला डाइनिंग रूम मौजूद​

चौदहवीं मंजिल पर स्थित, इस खास सुइट में एक बड़ा लीविंग रूप, एक मोर थीम वाला 12 सीटों की डाइनिंग रूम, मिनी स्पा और जिम के अलावा एक शानदार रेस्टरूम भी शामिल है।

Credit: BCCL

​अमेरिकी राष्ट्रपतियों का फेवरेट​

बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा, डोनाल्ड टंफ के बाद आईटीसी मौर्य के ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरने वाले जो बाइडेन पांचवें अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: जब रतन टाटा को बनाना पड़ा रिज्यूम,अपनी ही कंपनी में नौकरी के लिए बेलने पड़े पापड़