जब रतन टाटा को बनाना पड़ा रिज्यूम,अपनी ही कंपनी में नौकरी के लिए बेलने पड़े पापड़

Prashant Srivastav

Sep 4, 2023

टाटा ग्रुप के चेयरमैन होकर रिटायर

रतन टाटा किसी परिचय के मोहताज नहीं है। और वह टाटा ग्रुप के टॉप पद से रिटायर हुए। लेकिन उनकी पहली जॉब की कहानी बेहद रोचक है।

Credit: BCCL

अमेरिका से पढ़ाई कर भारत लौटे

रतन टाटा ने अमेरिका से पढ़ाई की है। और वह वो अमेरिका में ही सेटल होना चाहते थे, लेकिन दादी, लेडी नवजबाई की बीमारी के कारण भारत लौट आए।

Credit: BCCL

Who Gave Rajinikanth 100 cr

टाटा में नहीं की नौकरी

लेकिन भारत आने के बाद रतन टाटा ने अपनी पहली नौकरी टाटा ग्रुप में नहीं की।

Credit: BCCL

IBM में की नौकरी

रतन टाटा ने भारत आकर IBM में नौकरी करनी शुरू कर दी और परिवार में किसी को कानों कान खबर नहीं लगी।

Credit: BCCL

जब जेआरडी हुए नाराज

जब यह खबर टाटा ग्रुप के प्रमुख जेआरडी टाटा को पता लगा तो वह बहुत नाराज हो गए और रतन टाटा को एक खास संदेश भेजा।

Credit: BCCL

IBM ऑफिस में बनाया रिज्यूम

जेआरडी का संदेश मिलने के बाद रतन टाटा ने ऑफिस से ही रिज्यूम बनाया। और उन्होंने वहां पर मौजूद टाइप राइटर से रिज्यूम तैयार किया। और जेआरडी के पास पहुंचे।

Credit: BCCL

टॉप पर पहुंचने के लिए बेलने पड़े पापड़

भले ही रतन टाटा परिवार के सदस्य थे। लेकिन उन्हें वहां पर हर काम करना पड़ा। लेबर से लेकर सभी अहम काम सीखे और उसके बाद टाटा ग्रुप के सर्वोच्च पद पर पहुंचे। और उसे नई उंचाइयों तक पहुंचाया।

Credit: BCCL

रिटायरमेंट लाइफ

अब रतन टाटा 85 साल के हो चुके हैं और वह अब रिटायरमेंट लाइफ जी रहे हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 4 तरह के होते हैं हीरे, कितनों के बारे में जानते हैं आप ! जानें कौन है सबसे सस्ता

ऐसी और स्टोरीज देखें