कहां हैं हर्षद मेहता के भाई, जिन्होंने बैंकों के चुकाए 1700 करोड़, फिर भी हैं रईस

Kashid Hussain

Aug 29, 2023

​1992 का स्टॉक मार्केट स्कैम​

आपने हर्षद मेहता का नाम सुना होगा, जिन पर 10 हजार करोड़ रु के 1992 के स्टॉक मार्केट स्कैम का आरोप था

Credit: BCCL

​अश्विन मेहता​

हर्षद मेहता की ही तरह उनके छोटे भाई अश्विन मेहता भी शेयर ट्रेडर थे, जिनके बारे में अकसर लोग जानना चाहते हैं

Credit: BCCL

मुंबई हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस

हर्षद के देहांत के बाद अश्विन ने लॉ की प्रैक्टिस शुरू की। अश्विन एक सफल वकील बने और मुंबई हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं

Credit: BCCL

Jio के 20 सेकंड का राज

​बैंकों को 1716 करोड़ रु लौटाए​

हर्षद मेहता की वेबसाइट के अनुसार अपने भाई के मामलों को निपटाने के लिए अश्विन ने कई मुकदमे लड़े और बैंकों को 1716 करोड़ रु लौटाए

Credit: Twitter

​अश्विन की नेटवर्थ​

रिपोर्ट्स के अनुसार बचपन में परिवार के साथ पैसों की तंगी झेलने वाले अश्विन की नेटवर्थ इस समय करीब 30 करोड़ रु है

Credit: iStock

​मंथली इनकम ​

ट्रेडिंग फ्यूल के अनुसार 67 वर्षीय अश्विन की मंथली इनकम ही 25 से 30 लाख रु है

Credit: iStock

​पूरे परिवार पर आरोप लगे​

हर्षद के कारण उनके पूरे परिवार भी कई आरोप लगे थे

Credit: BCCL

​17 साल तक लड़े मुकदमा​

अश्विन 17 साल तक अपने परिवार को निर्दोष साबित करने के लिए अदालतों में मुकदमा लड़ते रहे

Credit: iStock

​बिजनेसमैन भी हैं​

वकील के अलावा अश्विन आज एक बिजनेसमैन भी हैं और एक स्टॉक ब्रोकर भी

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पापा की परी निकली ये बेटी, पैदा होते ही बना दिया 15500 करोड़ का मालिक

ऐसी और स्टोरीज देखें