Aug 29, 2023
आपने हर्षद मेहता का नाम सुना होगा, जिन पर 10 हजार करोड़ रु के 1992 के स्टॉक मार्केट स्कैम का आरोप था
Credit: BCCL
हर्षद मेहता की ही तरह उनके छोटे भाई अश्विन मेहता भी शेयर ट्रेडर थे, जिनके बारे में अकसर लोग जानना चाहते हैं
Credit: BCCL
हर्षद के देहांत के बाद अश्विन ने लॉ की प्रैक्टिस शुरू की। अश्विन एक सफल वकील बने और मुंबई हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं
Credit: BCCL
हर्षद मेहता की वेबसाइट के अनुसार अपने भाई के मामलों को निपटाने के लिए अश्विन ने कई मुकदमे लड़े और बैंकों को 1716 करोड़ रु लौटाए
Credit: Twitter
रिपोर्ट्स के अनुसार बचपन में परिवार के साथ पैसों की तंगी झेलने वाले अश्विन की नेटवर्थ इस समय करीब 30 करोड़ रु है
Credit: iStock
ट्रेडिंग फ्यूल के अनुसार 67 वर्षीय अश्विन की मंथली इनकम ही 25 से 30 लाख रु है
Credit: iStock
हर्षद के कारण उनके पूरे परिवार भी कई आरोप लगे थे
Credit: BCCL
अश्विन 17 साल तक अपने परिवार को निर्दोष साबित करने के लिए अदालतों में मुकदमा लड़ते रहे
Credit: iStock
वकील के अलावा अश्विन आज एक बिजनेसमैन भी हैं और एक स्टॉक ब्रोकर भी
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स