Feb 24, 2024
शेयर बाजार में जहां पैसे जल्दी बनते हैं वहीं यह बहुत रिस्की भी होता है।
Credit: iStock
अक्सर खबर आती है शेयर बाजार से निवेशकों के लाखों करोड़ों रुपये डूब गए।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि डूब कर ये पैसे किसके पास जाते हैं।
Credit: iStock
क्या आपको लगता है कि इसमें होने वाला नुकसान किसी और के पास मुनाफे के रूप में जाता है लेकिन ऐसा नहीं है। ये पैसा गायब हो जाता है वह कैसे होता है समझ लीजिए।
Credit: iStock
शेयर की कीमत कपनी के प्रदर्शन और घाटे-मुनाफे से तय होती है यदि निवेशकों को लगता है कि कोई कंपनी अच्छा प्रदर्शन करेगी तो उस शेयर की खरीदारी बढ़ने लगती है।
Credit: iStock
वहीं यदि पता चलता है कि किसी कंपनी के लिए बुरी खबर होती है तो शेयर में बिकवाली शुरू हो जाती है।
Credit: iStock
बाजार में वास्तविक तौर पर कोई पैसा नहीं होता और किसी स्टॉक की कीमत उसकी वैल्यूएशन होती है।
Credit: iStock
अगर आप ₹100 के भाव से कोई शेयर लेते हैं और दूसरे दिन कीमत ₹80 पर आ गई तो आपको बेचने पर ₹20 पर नुकसान होगा लेकिन इसे खरीदने वाले को कोई फायदा नहीं हुआ वहीं यह भी ₹100 पर पहुंची तो फायदा होगा।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More