Feb 24, 2024

ये शख्स CA बनाने में माहिर, कभी बेचते थे पर्स; आज 444 करोड़ का मालिक

Ashish Kushwaha

​जे.के. शाह ​

जे.के. शाह की कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता के रूप में सामने आ चुकी है।

Credit: linkedinjk-shah-classes

​बचपन के दौरान गरीबी में बीते दिन​

शाह, जिन्होंने अपने बचपन के दौरान गरीबी की चुनौतियों का सामना किया और अपनी शिक्षा के लिए एक सामुदायिक चैरिटी ट्रस्ट के भरोसा पर की।

Credit: linkedinjk-shah-classes

सबसे अच्छा म्यूचुअल फंड

​पर्स तक बेचने पड़े​

इतना ही नहीं पैसे कमाने लिए उन्हें एक बार पर्स तक बेचने पड़े। हालांकि कि अब वह 444 करोड़ रुपये की कंपनी जे.के. शाह क्लासेस के चेयरमैन हैं।

Credit: linkedinjk-shah-classes

​गुजरात के छोटे गांव से​

गुजरात के एक छोटे से गाँव में एक साधारण परिवार में उनकी परवरिश हुई, जहाँ वित्तीय संघर्ष आम बात थी।

Credit: linkedinjk-shah-classes

​कई मुश्किलों का सामना किया​

444 करोड़ रुपये की कंपनी चलाने और सीए इंटर में AIR 29 हासिल करने तक, शाह ने कई मुश्किलों का सामना किया।

Credit: linkedinjk-shah-classes

​ जे.के. शाह क्लासेस​

सात छात्रों के एक छोटे से बैच के साथ शुरू हुई जे.के. शाह क्लासेस आज इसमें 90,000 से अधिक छात्र हैं।

Credit: linkedinjk-shah-classes

​सीए कोचिंग​

जेके शाह भारत में सर्वश्रेष्ठ सीए कोचिंग में से एक है जो सीए सीपीटी, सीए आईपीसीसी, सीए फाइनल और सीएस के लिए क्लासेस प्रदान करती है।

Credit: linkedinjk-shah-classes

​जेके शाह क्लासेस के ऑफिस​

जेके शाह की मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, राजकोट, सूरत, वडोदरा, वेरावल, रायपुर, जूनागढ़ जैसे शहरों में ऑफिस है।

Credit: linkedinjk-shah-classes

Thanks For Reading!

Next: ये राज्य न करे इलायची की खेती, तो नहीं मिल पाएगा बेतरीन स्वाद का मजा