Aug 12, 2024
भारत के ज्यादातर राज्यों में खेत की जमीन को मापने के अलग-अलग मापदंड होते हैं।
Credit: iStock
खेत की जमीन को मापने के लिए हेक्टेयर, बीघा और एकड़ यूनिट सबसे ज्यादा पॉपुलर है। क्या आप इनमें क्या अंतर होता है जानते हैं?
Credit: iStock
बीघा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी किया जाता है।
Credit: iStock
बीघा की कैलकुलेशन (calculation of Bigha) तो तरीके से होती है, जिसमें कच्चा बीघा और पक्का बीघा शामिल है।
Credit: iStock
जहां कच्चा बीघा में करीब 1008 वर्ग गज जमीन होती है। वहीं पक्का बीघा को करीब 1,600 गज के बराबर माना जाता है।
Credit: iStock
हेक्टेयर को जमीन मापने की सबसे बड़ी इकाई कहते हैं। यह बीघा और एकड़ से भी बड़ी कैल्कुलेशन होती है।
Credit: iStock
1 हेक्टेयर में 3.96 पक्का बीघा और 11.87 कच्चा बीघा शामिल होता है।
Credit: iStock
वहीं 1 हेक्टेयर में करीब 2.4711 एकड़ जमीन आती है। इसके अलावा, प्रति हेक्टेयर खेत में 10,000 वर्ग मीटर होते हैं
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More