Aug 11, 2024

1 एकड़ में कितने बीघा? राज्य के हिसाब से बदलता है हिसाब-किताब

Ashish Kushwaha

​हेक्टेयर, एकड़, बीघा और डिसमिल​

देश के अलग-अलग राज्यों में जमीन के लिए अलग-अलग यूनिट का इस्तेमाल होता है। इसमें हेक्टेयर, एकड़, बीघा और डिसमिल शामिल होते हैं।

Credit: iStock

​स्क्वायर फिट​

आमतौर पर जमीन का छोटा हिस्सा नापने के लिए स्क्वायर फिट का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन जमीन का बड़ा हिस्सा नापने के लिए बीघा, एकड़ और हेक्टेयर का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

​बिहार, पश्चिम बंगाल में 1 एकड़ में कितना बीघा​

बिहार में 1 एकड़ में 1.6 बीघा जमीन होती है। पश्चिम बंगाल में 1 एकड़ में 3.02 बीघा जमीन होती है।

Credit: iStock

​उत्तर प्रदेश,हरियाणा में 1 एकड़ में कितना बीघा ​

उत्तर प्रदेश में 1 एकड़ में 1.56 बीघा जमीन होती है। हरियाणा में 1 एकड़ में 4 बीघा जमीन होती है।

Credit: iStock

​​मध्य प्रदेश, गुजरात में 1 एकड़ में कितने बीघा जमीन​

मध्य प्रदेश में 1 एकड़ में 3.63 बीघा जमीन होती है। गुजरात में 1 एकड़ में 2.50 बीघा जमीन होती है।

Credit: iStock

​हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड में 1 एकड़ में कितने बीघा जमीन​

हिमांचल प्रदेश में 1 एकड़ में 5 बीघा जमीन होती है। उत्तराखंड में 1 एकड़ में 5 बीघा जमीन होती है।

Credit: iStock

​राजस्थान, पंजाब में 1 एकड़ में कितने बीघा जमीन​

राजस्थान में 1 एकड़ में 1.6 बीघा जमीन होती है। पंजाब में 1 एकड़ में 4 बीघा जमीन होती है।

Credit: iStock

​असम में 1 एकड़ में कितने बीघा जमीन​

असम में 1 एकड़ में 3.02 बीघा जमीन होती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: 100 रु प्याज-टमाटर लगता है महंगा, तो मालदीव का रेट जान घूम जाएगा सिर