Aug 11, 2024
देश के अलग-अलग राज्यों में जमीन के लिए अलग-अलग यूनिट का इस्तेमाल होता है। इसमें हेक्टेयर, एकड़, बीघा और डिसमिल शामिल होते हैं।
Credit: iStock
आमतौर पर जमीन का छोटा हिस्सा नापने के लिए स्क्वायर फिट का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन जमीन का बड़ा हिस्सा नापने के लिए बीघा, एकड़ और हेक्टेयर का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: iStock
बिहार में 1 एकड़ में 1.6 बीघा जमीन होती है। पश्चिम बंगाल में 1 एकड़ में 3.02 बीघा जमीन होती है।
Credit: iStock
उत्तर प्रदेश में 1 एकड़ में 1.56 बीघा जमीन होती है। हरियाणा में 1 एकड़ में 4 बीघा जमीन होती है।
Credit: iStock
मध्य प्रदेश में 1 एकड़ में 3.63 बीघा जमीन होती है। गुजरात में 1 एकड़ में 2.50 बीघा जमीन होती है।
Credit: iStock
हिमांचल प्रदेश में 1 एकड़ में 5 बीघा जमीन होती है। उत्तराखंड में 1 एकड़ में 5 बीघा जमीन होती है।
Credit: iStock
राजस्थान में 1 एकड़ में 1.6 बीघा जमीन होती है। पंजाब में 1 एकड़ में 4 बीघा जमीन होती है।
Credit: iStock
असम में 1 एकड़ में 3.02 बीघा जमीन होती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More