कमबैक कर रहा है 'बिग बाजार का शेर', आज अंबानी-टाटा उसी की राह पर

Kashid Hussain

Mar 19, 2024

​बिग बाजार की शुरुआत ​

भारत में मॉल कल्चर को बढ़ावा देने का श्रेय किशोर बियानी को दिया जाता है। उन्होंने 2001 में बिग बाजार की शुरुआत की थी

Credit: BCCL/Facebook

​रिटेल बिजनेस बेच दिया​

मगर कर्ज के बोझ और कोविड-19 से बिजनेस को हुए नुकसान के कारण 2020 में उन्होंने अपना रिटेल बिजनेस बेच दिया

Credit: BCCL/Facebook

ऑनलाइन शेयर ट्रांसफर

​स्मार्ट बाजार​

उनके रिटेल बिजनेस को रिलायंस ने 24500 करोड़ रु में खरीद लिया और अब बिग बाजार रिटेल चेन को स्मार्ट बाजार के नाम से जाना जाता है

Credit: BCCL/Facebook

​वन-टाइम सेटलमेंट ऑफर रखा​

अब बंसी मॉल मैनेजमेंट कंपनी (बीएमएमसीपीएल) भी बियानी के हाथ से निकल सकती है, जिसे बचाने के लिए उन्होंने बैंकों के सामने वन-टाइम सेटलमेंट ऑफर रखा है

Credit: BCCL/Facebook

​बीएमएमसीपीएल पर 571 करोड़ का कर्ज ​

ये ऑफर 476 करोड़ का है। वैसे बीएमएमसीपीएल पर 571 करोड़ का कर्ज है। बीएमएमसीपीएल मुंबई के सबसे पुराने मॉल एसओबीओ सेंट्रल मॉल की मालिक है

Credit: BCCL/Facebook

​रिलायंस और टाटा ने भी रिटेल बिजनेस में एंट्री की​

बियानी की इस पेशकश को आश्चर्यजनक और कमबैक वाला माना जा रहा है। बियानी की तर्ज पर रिलायंस और टाटा ने भी रिटेल बिजनेस में एंट्री की है

Credit: BCCL/Facebook

​रिलायंस रिटेल, जियो मार्ट और फ्रेशपिक​

रिलायंस ने बिग बाजार को खरीदने के अलावा रिलायंस रिटेल, जियो मार्ट और फ्रेशपिक जैसे ब्रांड नामों से कई रिटेल स्टोल खोले हैं

Credit: BCCL/Facebook

​Westside, Croma और स्टार बाजार​

वहीं टाटा ग्रुप ने Westside, Croma और स्टार बाजार जैसे ब्रांड नामों के तहत रिटेल चेन स्थापित की हैं

Credit: BCCL/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है देश का सबसे छोटा अरबपति, उम्र जान पकड़ लेंगे माथा

ऐसी और स्टोरीज देखें