Jul 22, 2023

ये है दुनिया का सबसे पवित्र पर्दा, लगा है 120 किलो सोना और 100 किलो चांदी

Ashish Kushwaha

मुहर्रम का महीना हुआ शुरू

मुहर्रम का महीना शुरू होते ही मक्का मस्जिद में लगे पवित्र काबा का पर्दा बदल दिया जाता है।

Credit: IStock

इतने किलो है वजन

काबा के नए परदे में 670 किलो काले रंग का कच्चा सिल्क इस्तेमाल किया गया है

Credit: IStock

Five Airports Take back From Anil Ambani

सोने-चांदी का हुआ है इस्तेमाल

नया पर्दा तैयार करने में 120 किलो सोना तो 100 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है

Credit: IStock

​कितने रुपये का लगा है सोना​

अगर भारतीय रुपयों में बात करें तो 50 करोड़ रुपयों से ज्यादा का तो सोना ही इसमें लगाया गया है

Credit: IStock

मिली थी स्पेशल ट्रेनिंग

काबा का पर्दा बदलने का काम पूरा करने के लिए 15 लोगों को स्पेशन ट्रेनिंग दी गई थी

Credit: IStock

​बड़ी मेहनत से होता है तैयार​

इसकी शुरुआत सिल्क तैयार करने से होती है सबसे आखिरी में सोने-चांदी की कढ़ाई से कुरान की आयतों को लिखा जाता है

Credit: IStock

इस दिन बदला जाता है

हर साल यह प्रक्रिया चलती है और मुहर्रम की पहली तारीख को काबा का पर्दा बदल दिया जाता है।

Credit: IStock

काले कपड़े का है बना

यह एक काले कपड़े से बना परदे होता है जिससे काबा चारों ओर से ढका रहता है

Credit: IStock

Thanks For Reading!

Next: इन देशों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सबसे ज्यादा सैलरी, 8 लाख रुपये तक वेतन