Jul 22, 2023
मुहर्रम का महीना शुरू होते ही मक्का मस्जिद में लगे पवित्र काबा का पर्दा बदल दिया जाता है।
Credit: IStock
काबा के नए परदे में 670 किलो काले रंग का कच्चा सिल्क इस्तेमाल किया गया है
Credit: IStock
नया पर्दा तैयार करने में 120 किलो सोना तो 100 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है
Credit: IStock
अगर भारतीय रुपयों में बात करें तो 50 करोड़ रुपयों से ज्यादा का तो सोना ही इसमें लगाया गया है
Credit: IStock
काबा का पर्दा बदलने का काम पूरा करने के लिए 15 लोगों को स्पेशन ट्रेनिंग दी गई थी
Credit: IStock
इसकी शुरुआत सिल्क तैयार करने से होती है सबसे आखिरी में सोने-चांदी की कढ़ाई से कुरान की आयतों को लिखा जाता है
Credit: IStock
हर साल यह प्रक्रिया चलती है और मुहर्रम की पहली तारीख को काबा का पर्दा बदल दिया जाता है।
Credit: IStock
यह एक काले कपड़े से बना परदे होता है जिससे काबा चारों ओर से ढका रहता है
Credit: IStock
Thanks For Reading!
Find out More