Jun 13, 2024

AC और फ्रिज की गैस में कितना अंतर, जानें रेट और खासियत

Ramanuj Singh

कूलिंग के लिए AC में डाली जाती है गैस

एयर कंडीशनिंग यानी एसी की गैस को रेफ्रिजरेंट के रूप में भी जाना जाता है।

Credit: Canva

​एसी में R-22 गैस डाली जाती है​

एसी की गैस R-22 रेफ्रिजरेंट जिसे फ्रीऑन भी कहते हैं। जिसे कूलिंग के लिए एसी में रीफिल किया जाता है।

Credit: Canva

​R-410A गैस का भी होता है इस्तेमाल​

हालांकि एसी की गैस R-410A रेफ्रिजरेंट अधिक पर्यावरण के अनुकूल होती है। लेकिन इसकी लागत अधिक है।

Credit: Canva

एसी की गैस की इतनी होती है कीमत

अर्बन कंपनी के मुताबिक भारत में एसी रीफिल गैस की कीमत आमतौर पर 2000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक होती है।

Credit: Canva

फ्रिज में भी कूलिंग के लिए होता है गैस का इस्तेमाल

रेफ्रिजरेटर यानी आपके फ्रिज में हाइड्रोफ्लोरोकार्बन गैस का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Canva

​फ्रिज में डाली जाती है R-134a और R-404A गैस​

फ्रिज की रिफिल इस गैस को R-134a और R-404A भी कहते हैं। अधिकांश रेफ्रिजरेशन सिस्टम में इन गैसों का इस्तेमाल होता है।

Credit: Canva

एसी में भी ​R-134a और R-404A गैस का होता है इस्तेमाल​

R-134a और R-404A गैस का इस्तेमाल एसी में रीफिलिंग के लिए भी किया जाता है।

Credit: Canva

इतनी होती है फ्रिज की गैस की कीमत

इंडिया मार्ट के मुताबिक रेफ्रिजरेटर यानी फ्रिज की गैस की कीमत 1100 रुपए से 1200 किलो है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: सस्ते के चक्कर में न पड़ें हमेशा खरीदें ऐसे बिजली के तार, नहीं लगेगी आग