Jul 20, 2023
9.40 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ के साथ वॉरेन बफेट इस समय दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं
Credit: BCCL
मगर इतनी दौलत के बावजूद वॉरेन और उनकी पत्नी एस्ट्रिड कम खर्चीले व्यवहार के लिए मशहूर हैं
Credit: BCCL
हाल ही में एक प्रोग्राम में एस्ट्रिड को 328 रु की कॉफी महंगी लगने की बात भी कहते सुना गया
Credit: BCCL
इसकी एक मिसाल यह भी है कि वॉरेन अपनी पत्नी के साथ 65 साल पुराने घर में रहते हैं
Credit: Twitter/BCCL
अमीर सैकड़ों करोड़ के घर में रहते हैं, पर वॉरेन के घर की कीमत आज के हिसाब से 26 लाख रु है
Credit: Twitter
65 साल पुराने अपने घर को 1958 में वॉरेन ने 31500 डॉलर में खरीदा था
Credit: Twitter/BCCL
बफेट ने एक बार कहा था कि यह घर बिल्कुल ठीक है, मैं इससे बेहतर घर की कल्पना नहीं कर सकता
Credit: BCCL
मजे की बात यह है कि उनका घर न्यूयॉर्क के एमिटीविले के 112 Ocean Avenue से मिलता-जुलता है
Credit: Twitter
112 Ocean Avenue अपनी भूतहा घटनाओं के लिए मशहूर है, जिस पर कई हॉरर फिल्में बनी हैं
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स