रिलायंस में इनकी मुकेश अंबानी से भी ज्यादा सैलरी, जानें भतीजे पर क्यों मेहरबान चाचा

Kashid Hussain

Jul 20, 2023

​7.68 लाख करोड़ की नेटवर्थ ​

7.68 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं

Credit: BCCL

​मुकेश अंबानी से ज्यादा सैलरी​

मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि रिलायंस में एक व्यक्ति की सैलरी मुकेश अंबानी से ज्यादा है

Credit: Twitter

​RIL के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर ​

ये हैं निखिल मेसवानी, जो RIL के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर और मुकेश अंबानी के भतीजे हैं

Credit: Reliance-Industries

Surf Excel History

​निखिल की सैलरी​

2021-22 में निखिल की सैलरी 24 करोड़ रु रही, जो 1988 से कंपनी के होल-टाइम डायरेक्टर भी हैं

Credit: BCCL

​मुकेश अंबानी की सैलरी​

वहीं मुकेश अंबानी ने 2008-09 से कमीशन समेत अपनी सैलरी 15 करोड़ रुपये बरकरार रखी है

Credit: Twitter

अंबानी की जीरो सैलरी

इतना ही नहीं 2020-21 और 2021-22 में मुकेश अंबानी ने सैलरी के रूप में 1 रु भी नहीं लिया

Credit: BCCL

​केमिकल इंजीनियर​

निखिल केमिकल इंजीनियर और RIL के फाउंडर डायरेक्टर्स में से एक रसिकलाल मेसवानी के बेटे हैं

Credit: BCCL

​पेट्रोकेमिकल डिविजन की जिम्मेदारी​

निखिल पर रिलायंस के पेट्रोकेमिकल डिविजन की जिम्मेदारी है

Credit: Facebook

​बड़ा योगदान​

उन्होंने पेट्रोकेमिकल्स में रिलायंस को ग्लोबल लीडर बनने में बड़ा योगदान दिया है

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं मुगल दौर की सबसे अमीर महिला, औरंगजेब देता था करोड़ों की सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें