रेस्टोरेंट से फैशन तक कोहली का जलवा, क्रिकेट के किंग फुटबॉल-रेसलिंग के भी बादशाह

Kashid Hussain

Nov 5, 2023

​विराट कोहली​

विराट कोहली अच्छी फॉर्म में हैं। वर्ल्ड कप में उनका बल्ला खूब चल रहा है

Credit: BCCL

​सबसे अमीर स्पोर्टपर्सन्स में शामिल​

5 नवंबर 1988 को जन्मे कोहली दुनिया के 100 सबसे अमीर स्पोर्टपर्सन्स में शामिल हैं

Credit: BCCL

​कोहली की नेटवर्थ​

कोहली की नेटवर्थ 1050 करोड़ रु है। वे क्रिकेट, सोशल मीडिया एंडोर्समेंट, ब्रांड कोलैबोरेशन और अपने कई बिजनेस से पैसा कमाते हैं

Credit: BCCL

​कई स्टार्टअप में निवेश ​

किंग कोहली ने ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज़, एमपीएल और स्पोर्ट्स कॉन्वो समेत कई स्टार्टअप में निवेश किया हुआ है

Credit: BCCL

खोलें बुलेट का शोरूम

​टेनिस क्लब और प्रो-रेसलिंग टीम​

उनकी फुटबॉल लीग ISL की टीम एफसी गोवा के अलावा एक टेनिस क्लब और एक प्रो-रेसलिंग टीम में भी हिस्सेदारी है

Credit: BCCL

कोहली के 7 रेस्टोरेंट​

उनके 7 रेस्टोरेंट हैं। इनमें सबसे नया गुरुग्राम में मौजूद True Palate Café’s One8 Commune है

Credit: BCCL

​क्लोथिंग ब्रांड Wrogn​

कोहली क्लोथिंग ब्रांड Wrogn और स्पोर्ट्सवियर ब्रांड ONE 8 के भी ओनर हैं

Credit: BCCL

​चिसेल फिटनेस में 90 करोड़ रु का निवेश​

उन्होंने रेज कॉफी के अलावा डिजिट इंश्योरेंस में 2.5 करोड़ और जिम चेन चिसेल फिटनेस में 90 करोड़ रु का निवेश किया है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किसने और कितने पैसे में बनवाया ईडन गार्डन, तीन भाई -बहनों की देन 'क्रिकेट मक्का'

ऐसी और स्टोरीज देखें