​इस भारतीय के भरोसे पेप्सी-पिज्जा हट-KFC,कहलाता है कोला किंग

Prashant Srivastav

Oct 12, 2023

पेप्सिको से मिला खास सम्मान

पेप्सिको ने वरूण बेवरेज को इंटरनेशनल बॉटलर ऑफ द ईयर 2022 घोषित किया है। इसके चेयरमैन रवि जयपुरिया हैं।​

Credit: Forbes

IND vs PAK Live Score

कोला किंग रवि जयपुरिया

रवि जयपुरिया भारत में पेप्सिको के लिए बॉटलिंग का काम करते हैं। इसके अलावा उन्हें कई विदेशी ब्रांड को इंडिया में लाने का श्रेय जाता है।

Credit: Forbes

वरुण बेवरेज का कमाल

वरुण बेवरेज का मार्च 2023 तक नेट प्रॉफिट 1550 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

Credit: BCCL

बड़ा निवेश

वरुण बेवरेज ने भारत में प्रोडक्शन और वितरण के लिए बड़ा निवेश कर रखा है। और यही उनकी सफलता का राज है।

Credit: BCCL

पिज्जा हट की जिम्मेदारी

रवि जयपुरिया ने वरुण बेवरेज के अलावा देवयानी इंटरनेशन के लिए भारत में पिज्जा हट की फ्रेंचाइजी ले रखी है।

Credit: BCCL

KFC भी इनके पास

जयपुरिया के पास KFC और कोस्टा कॉफी की भी फ्रेंचाइजी है।

Credit: BCCL

3000 करोड़ की कमाई

देवयानी इंटरनेशनल को मार्च 2023 में 3000 करोड़ रुपये की कमाई (रेवेन्यू) हुई है।

Credit: BCCL

अफ्रीका पर भी नजर

अब रवि जयपुरिया की अफ्रीका के बाजार पर नजर है। सोर्स- सभी जानकारी फोर्ब्स से ली गई है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 50 बिजनेस फेल, फिर बना Egg Man, 60 की उम्र में कमाए 38 हजार करोड़

ऐसी और स्टोरीज देखें