Oct 12, 2023
कालीन की सफाई से लेकर नाव किराए पर लेने तक, करीब 50 अलग-अलग बिजनेस में अपना हाथ आजमाया।
Credit: VitalFarm
68 वर्षीय मैथ्यू ओ'हेयर के अमीर बनने कहानी काफी दिलचस्प है।
Credit: VitalFarm
लेकिन एक एहसास ने उनकी आंखें खोल दीं, जिसके बाद सफलता के साथ वह अमीर 'एग मैन' बन गए।
Credit: VitalFarm
68 वर्षीय मैथ्यू ओ'हायर वाइटल फार्म्स के फाउंडर हैं, जो देशी अंडों का एक प्रमुख अमेरिकी ब्रांड है।
Credit: VitalFarm
उन्होंने 2007 में, टेक्सास में 250,000 डॉलर (लगभग 2 करोड़ रुपये) में 27 एकड़ का खेत खरीदा और काम पर लग गए।
Credit: VitalFarm
अब, कंपनी अमेरिका में यह देसी अंडों की सबसे बड़ी उत्पादक है।
Credit: VitalFarm
कंपनी 2020 में लिस्टेड भी हो चुकी है , अभी इसका मार्केट कैप 458 मिलियन डॉलर (38 हजार करोड़ रुपये) है।
Credit: VitalFarm
इस साल अगस्त में, कंपनी रेगुलेटेड वेरिफिकेशन अर्जित करने वाली पहली राष्ट्रीय अंडा ब्रांड बन गई।
Credit: VitalFarm
Thanks For Reading!
Find out More