Mar 25, 2024
जीवन में अकसर दोस्त बहुत काम आते हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन के एक दोस्त ने भी उनकी मदद की थी
Credit: iStock/BCCL
वैद्यनाथन ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के 5.5 करोड़ रु के 7 लाख शेयर 5 लोगों को गिफ्ट में दिए हैं
Credit: iStock/BCCL
इनमें से इंडियन एयर फोर्स के रिटायर्ड विंग कमांडर संपत कुमार को 2 करोड़ रु के 2.5 लाख शेयर मिले हैं, जिन्होंने वैद्यनाथन को एक समय 1000 रु उधार दिए थे
Credit: iStock/BCCL
लेकिन लोन चुकाने से पहले ही वैद्यनाथ और कुमार का संपर्क खत्म हो गया। कुमार का परिवार एक मीडिया लेख पढ़ने के बाद वैद्यनाथ के पास पहुंचा
Credit: iStock/BCCL
अब कुमार के इलाज के लिए मात्र 1,000 रुपये के लोन के बदले वैद्यनाथ ने उन्हें 2.5 लाख शेयर दिए हैं, जिनकी वैल्यू लगभग 2 करोड़ रुपये है
Credit: iStock/BCCL
उनके अलावा घर खरीदने के लिए समीर म्हात्रे को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के 50,000 शेयर और ए कनौजिया को 2.75 लाख शेयर मिले हैं
Credit: iStock/BCCL
मयंक मृणाल घोष को 75,000 शेयर दिए गए हैं। उन्हें ये शेयर परिजनों की फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए दिए गए हैं
Credit: iStock/BCCL
बाकी 50000 शेयर वैद्यनाथ ने अपने एक अन्य दोस्त मनोज सहाय को दिए हैं
Credit: iStock/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स