ये हैं भारत के यंग कुंवारे अरबपति, दौलत 'बेशुमार' मगर नहीं बसा घर

Kashid Hussain

Feb 26, 2024

​अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी​

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी काफी चर्चा में है। कई ऐसे यंग अरबपति भी हैं, जिन्होंने शादी नहीं की

Credit: BCCL

​दिव्यांक तुराखिया​

ऐड टेक फर्म Media.Net के को-फाउंडर दिव्यांक तुराखिया सिंगल हैं। 42 वर्षीय तुराखिया की नेटवर्थ 14000 करोड़ रु है

Credit: BCCL

पेटीएम में लगा अपर सर्किट

​जीत अडानी ​

8.5 लाख करोड़ की नेटवर्थ वाले गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी अब तक कुंवारे हैं। 26 वर्षीय जीत 2019 में अडानी ग्रुप से जुड़े

Credit: BCCL

​अनन्या बिड़ला ​

1.61 लाख करोड़ की नेटवर्थ वाले कुमार मंगलम बिड़ला की 29 वर्षीय बेटी अनन्या बिड़ला ने भी अभी तक शादी नहीं की है

Credit: BCCL

​Ikai Asai की फाउंडर​

अनन्या स्वतंत्र माइक्रोफ़िन, Mpower, Ananya Birla Foundation और होम डेकोर ब्रांड Ikai Asai की फाउंडर हैं

Credit: BCCL

​कवीन मित्तल​

हाइक मैसेंजर के फाउंडर कवीन मित्तल भी कुंवारे हैं। वे 1.4 लाख करोड़ की नेटवर्थ वाले सुनील मित्तल के बेटे हैं

Credit: BCCL

​जय अंशुल अंबानी​

अनिल अंबानी के 28 वर्षीय बेटे जय अंशुल अंबानी भी कुंवारे हैं। TOI के अनुसार फरवरी 2023 में अनिल की अनुमानित नेटवर्थ 250 करोड़ थी

Credit: BCCL

​रतन टाटा ​

टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे रतन टाटा ने भी शादी नहीं की। उनकी आयु 86 वर्ष है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन देशों में पेट्रोल का रेट सबसे अधिक, भारत में खरीद लेंगे ढाई लीटर

ऐसी और स्टोरीज देखें