Dec 16, 2023
इस्लाम में शराब पीना हराम है। इसीलिए कई मुस्लिम देशों में शराब का आयात तो किया जाता है, मगर प्रोडक्शन नहीं होता
Credit: iStock
मगर अब एक मुस्लिम देश ने एल्कोहल के प्रोडक्शन की भी इजाजत दे दी है। ये देश है यूएई, जहां दिसंबर से ही एल्कोहल बननी शुरू हो जाएगी
Credit: iStock
Craft by Side Hustle को एल्कोहल के प्रोडक्शन का लाइसेंस मिल गया है। ये कंपनी टैप बीयर बनाकर बेचेगी
Credit: iStock
यूएई में पहले से शराब बिकती थी। मगर अब तक केवल आयात की गई शराब का ही कारोबार होता था। पर अब यूएई ने नियम बदले हैं
Credit: iStock
Craft by Side Hustle यूएई का पहला रेस्टोरेंट भी होगा जो देश में बनी एल्कोहल बेचेगा
Credit: iStock
क्राफ्ट बाय साइड हसल करीब 22.6 करोड़ रु के निवेश से अबू धाबी के अल मारियाह द्वीप पर एल्कोहल प्रोडक्शन यूनिट लगाएगी
Credit: iStock
दरअसल सऊदी अरब की तरह यूएई भी पेट्रोलियम पर अपनी निर्भरता कम कर रहा है और इसके लिए इन देशों में कई कानून बदले गए हैं
Credit: iStock
ये देश पुराने नियमों को बदलकर ज्यादा उदार कानून बना रहे हैं ताकि टूरिज्म को और भी बढ़ावा मिले और इकोनॉमी को और भी कई तरीकों से सपोर्ट मिले
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स