इस मुस्लिम देश में बनेगी शराब, एक खास टापू पर होगी तैयार

इस मुस्लिम देश में बनेगी शराब, एक खास टापू पर होगी तैयार

Kashid Hussain

Dec 16, 2023

​इस्लाम में शराब पीना हराम​

​इस्लाम में शराब पीना हराम​

इस्लाम में शराब पीना हराम है। इसीलिए कई मुस्लिम देशों में शराब का आयात तो किया जाता है, मगर प्रोडक्शन नहीं होता

Credit: iStock

​ एल्कोहल बननी शुरू हो जाएगी​

​ एल्कोहल बननी शुरू हो जाएगी​

मगर अब एक मुस्लिम देश ने एल्कोहल के प्रोडक्शन की भी इजाजत दे दी है। ये देश है यूएई, जहां दिसंबर से ही एल्कोहल बननी शुरू हो जाएगी

Credit: iStock

​Craft by Side Hustle​

​Craft by Side Hustle​

Craft by Side Hustle को एल्कोहल के प्रोडक्शन का लाइसेंस मिल गया है। ये कंपनी टैप बीयर बनाकर बेचेगी

Credit: iStock

​यूएई ने नियम बदले हैं​

यूएई में पहले से शराब बिकती थी। मगर अब तक केवल आयात की गई शराब का ही कारोबार होता था। पर अब यूएई ने नियम बदले हैं

Credit: iStock

इस मामले में पहला रेस्टोरेंट​

Craft by Side Hustle यूएई का पहला रेस्टोरेंट भी होगा जो देश में बनी एल्कोहल बेचेगा

Credit: iStock

​ 22.6 करोड़ रु का निवेश​

क्राफ्ट बाय साइड हसल करीब 22.6 करोड़ रु के निवेश से अबू धाबी के अल मारियाह द्वीप पर एल्कोहल प्रोडक्शन यूनिट लगाएगी

Credit: iStock

​पेट्रोलियम पर निर्भरता कम करने का प्लान​

दरअसल सऊदी अरब की तरह यूएई भी पेट्रोलियम पर अपनी निर्भरता कम कर रहा है और इसके लिए इन देशों में कई कानून बदले गए हैं

Credit: iStock

​टूरिज्म को बढ़ावा​

ये देश पुराने नियमों को बदलकर ज्यादा उदार कानून बना रहे हैं ताकि टूरिज्म को और भी बढ़ावा मिले और इकोनॉमी को और भी कई तरीकों से सपोर्ट मिले

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये अरबपति महिला नहीं देना चाहती पीरियड पर छुट्टी, जानें माजरा