पाकिस्तानी रिफ्यूजी के बेटे की देन है TOPS अचार-जैम, जायके पर 25 देश फिदा

Kashid Hussain

Sep 25, 2024

​बीएम सेठ ​

बीएम सेठ ने 1984 में दिल्ली में जीडी फूड्स की शुरुआत की, जो तब 31 साल के थे। शुरुआत में वे चाइनीज नूडल्स बनाते थे

Credit: TOPS/BCCL

​जीडी फूड्स​

अगले कुछ सालों में जीडी फूड्स ने खूब नाम कमाया और भारत में एक लीडिंग एफएमसीजी कंपनी बन गई

Credit: TOPS/BCCL

विदेशों में भारतीयों के घर

​ TOPS ब्रांड​

इसने TOPS ब्रांड नाम के तहत अचार, जैम और केचप बेचना शुरू किया। सेठ अब भी जीडी फूड्स के चेयरमैन हैं। उनके बेटे नितिन कंपनी के वाइस चेयरमैन हैं

Credit: TOPS/BCCL

​सेंवई और ड्रिंकिंग चॉकलेट​

टॉप्स के बाकी प्रोडक्ट्स में स्पेशियलिटी सॉस, स्नैक सॉस, इंस्टेंट मिक्स, कॉर्न फ्लेक्स, नूडल्स, सेंवई और ड्रिंकिंग चॉकलेट शामिल हैं

Credit: TOPS/BCCL

​25 देशों में एक्सपोर्ट​

आज जीडी फूड्स के प्रोडक्ट्स दुनिया के 25 देशों में जाते हैं। ये सिरका, बेकिंग पाउडर, कस्टर्ड पाउडर और कॉर्न फ्लोर भी बेचती है

Credit: TOPS/BCCL

​पिता पाकिस्तान से आए​

सेठ के पिता पाकिस्तान से आए थे। यहां वे कम पैसों के चलते कुछ खास नहीं कर पाए। फिर बीएम सेठ ने टेंट के कारोबार से शुरुआत की

Credit: TOPS/BCCL

​FMCG सेगमेंट में मिली कामयाबी​

बाद में फर्निशिंग इंडस्ट्री में भी कुछ समय बिताया। जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि वे FMCG सेगमेंट में अच्छा कर सकते हैं

Credit: TOPS/BCCL

​नूडल्स की एक छोटी फैक्ट्री से शुरुआत​

20,000 रुपये की छोटी बचत के साथ, उन्होंने नूडल्स की एक छोटी फैक्ट्री शुरू की और इससे टॉप्स की शुरुआत हुई और उन्हें कामयाबी मिली

Credit: TOPS/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम में बढ़ी घरों की कीमत, जानें क्या हैं रेट​

ऐसी और स्टोरीज देखें